Chandigarh Mayor Election: NSUI ने मेयर चुनाव में हुई धांधली को लेकर जमकर किया प्रदर्शन

0
Chandigarh Mayor Election Controversy Police Lathicharge Use Water Canon NSUI Protesters
Chandigarh Mayor Election: NSUI ने मेयर चुनाव में हुई धांधली को लेकर जमकर किया प्रदर्शन

चंडीगढ़, 7 फरवरी (The News Air) चंडीगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने मेयर चुनाव में हुई धांधली को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। NSUI के प्रदर्शनकारियों को चंडीगढ़ पुलिस ने रोकने की कोशिश को कार्यकर्ता और पुलिस वाले आमने-सामने हो गए। पुलिस ने NSUI के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पानी की बौछारें की।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता मेयर चुनाव को लेकर अपना विरोध जताने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ कार्यालय की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने NSUI के कार्यकर्ताओं को रास्ते में बैरिगेड लगाकर रोक दिया। जिस पर NSUI के कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने बैरिगेड को रास्ते से हटाने की कोशिश की।

हल्का बल भी किया प्रयोग : प्रदर्शन के दौरान जब NSUI के कार्यकर्ता बैरिगेड पर चढ़ गए और पुलिस वालों से ही उलझना शुरू हो गए तो स्थिति एकदम से तनावपूर्ण बन गई। पुलिस ने एेसी परिस्थितियों सो निपटने के लिए पहले पानी की बौठारों से छात्रों से तितर-बितर करने की को शिश की। लेकिन जब बात नहीं बनी को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया।

इसमें कुछ छात्रों को चोटें आई हैं। चंडीगढ़ प्रशासन ने आज NSUI के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को लेकर पहले ही भारी पुलिस फोर्स का प्रबंध किया हुआ था। पुलिस को जानकारी थी कि वह BJP कार्यालय की तरफ जा रहे हैं। एेसे में पुलिस वने पहले ही उन्हें रोकने के इंतजाम कर रखे थे।

सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई थी फटकार : चंडीगढ़ में बेशक भारतीय जनता पार्टी का मेयर बन गया है। लेकिन यह चुनाव बुरी तरह से विवादों में घिर गया है। आम आदमी पार्टी ने तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वीडियो फुटेज तक सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा दी है, जिसमें पीठासीन अधिकारी वोटों पर कोई कटिंग कर रहा है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो देखने के बाद चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लोकतंत्र का मजाक बताया था और कड़ी फटकार लगाई थी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments