चंडीगढ़, 23 जनवरी (The News Air) Chandigarh Mayor Election संबंधी 2 याचिकाओं पर आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने Chandigarh प्रशासन को सख्त आदेश देते हुए कहा कि Election के लिए 6 फरवरी की तारीख बहुत लेट है। कल 24 जनवरी को Election के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाए कि Election 6 फरवरी से पहले कब करवाए जाएंगे।
Court ने कहा कि अगर कोई सही तारीख तय की तो फिर अदालत Election की तारीख तय करेगी। अदालत ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई कल यानि कि बुधवार को 11.30 बजे होगी। गौरतलब है कि चंडीगढ़ के मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर का Election पहले 18 जनवरी को होना था पर वोटिंग से कुछ देर पहले इसे टाल दिया गया क्योंकि Election अधिकारी की तबीयत खराब हो गई थी।
इसके बाद Deputy Commissioner ने 6 फरवरी को Election करवाने का आदेश दिए थे पर कोर्ट का कहना है कि 6 फरवरी की तारीख बहुत लंबी है और पहले Election करवाने के लिए तारीख तय की जाए।