चंडीगढ़ (The News Air)चंडीगढ़ पिछले 2 महीने से ज्यादा वक्त से स्थायी SSP के बिना है। SSP(ट्रैफिक) मनीषा चौधरी उनका चार्ज संभाल रही हैं। अभी तक पंजाब से किसी नए SSP ने ज्वाईन नहीं किया है। अब चंडीगढ़ के एडवाइजर धर्म पाल ने गृह मंत्रालय से पंजाब द्वारा भेजे गए तीन अफसरों के पैनल में से किसी एक का नाम जल्द क्लीयर करने की मांग की है। बीते महीने 25 जनवरी को MHA को नया पैनल भेजा गया था। वहीं जानकारी के मुताबिक MHA ने एडवाइजर को कहा है कि जल्द ही नाम फाइनल कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक धर्म पाल इससे पहले भी केंद्र के गृह मंत्रालय(MHA) से नाम क्लीयर करने की मांग की थी। एडवाइजर ने अपनी दिल्ली विजिट के दौरान यह मांग की थी।
पूर्व SSP की खुल चुकी है CBI जांच
बता दें कि पूर्व SSP कुलदीप सिंह चहल को उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले ‘मिसकंडक्ट’ के मामले में कार्रवाई कर 10 महीने पहले रिपेट्रिएट कर दिया गया था। प्रशासक बीएल पुरोहित ने पंजाब सरकार को इसकी जानकारी देते हुए चहल को तुरंत कुर्सी छोड़ने को कहा गया था। जिसके बाद चहल पर CBI इन्क्वायरी भी शुरू हो गई थी। वर्ष 2009 बैच के IPS अफसर चहल ने 29 सितंबर, 2020 में SSP चंडीगढ़ का कार्यभार संभाला था। इससे पहले वह मोहाली के SSP थे।
IPS गर्ग की चर्चाएं
जिन 3 IPS अफसरों में से एक का नाम क्लीयर किया जाना है उनमें वर्ष 2013 बैच की IPS कंवरदीप कौर, भागीरथ सिंह मीना और 2012 बैच के डा. संदीप कुमार गर्ग शामिल हैं। गर्ग इस समय मोहाली के SSP हैं। शुरु में उनके नाम की चर्चा बनी हुई थी। हालांकि बाद में कंवरदीप कौर के भी चंडीगढ़ की SSP बनने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था।
पुराने पैनल पर आपत्ति आई थी
शुरुआत में पंजाब सरकार ने जिन तीन IPS अफसरों का पैनल भेजा था उनमें डॉ. अखिल चौधरी, भागीरथ सिंह मीना और डा. संदीप कुमार गर्ग का नाम था। हालांकि डा. चौधरी के नाम पर कुछ आपत्ति सामने आने पर MHA ने UT चंडीगढ़ को कहा था कि पंजाब सरकार को कहें कि उनका नाम रिप्लेस कर दिया जाए। इसके बाद पंजाब सरकार ने कंवरदीप कौर का नाम पैनल में शामिल किया था।