Chandigarh Dengue Alert: हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद चंडीगढ़ में डेंगू मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल माहौल बन गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों को सतर्क रहने और अपने घरों व आस-पास की जगहों पर पानी जमा न होने देने की सख्त सलाह दी है। विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि इस समय जरा-सी लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है।
शहर में अब तक 5 डेंगू के मामले, खतरा बरकरार
स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुमन सिंह ने जानकारी दी कि इस सीजन में अब तक डेंगू के 5 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि आंकड़ा फिलहाल कम है, लेकिन लगातार बढ़ते तापमान और बरसात के बाद बने हालात एडीज मच्छरों के प्रजनन के लिए बेहद अनुकूल हैं।
उन्होंने कहा कि बरसात के बाद मच्छरों की सक्रियता अचानक बढ़ जाती है, इसलिए नागरिकों को अपने घरों के भीतर और बाहर सफाई बनाए रखनी चाहिए।
एडीज मच्छर साफ पानी में पनपते हैं
मलेरिया विंग के अधिकारियों के अनुसार, एडीज एजिप्टी मच्छर आमतौर पर साफ पानी में अंडे देते हैं। ये अंडे सूखे बर्तनों या कंटेनरों की दीवारों पर कई हफ्तों तक जीवित रह सकते हैं और थोड़े-से पानी के संपर्क में आते ही मच्छर बन जाते हैं।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे हर सप्ताह एक बार कूलर, पानी की टंकी, फूलदान, पक्षियों के बर्तन और बाल्टी जैसी चीजों को खाली कर अच्छी तरह साफ और सूखा करें।
घर के आसपास की सफाई ही बचाव का उपाय
स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि घरों के आस-पास पड़े टूटे गमले, पुराने टायर, नारियल के छिलके, डिस्पोजेबल कप, बोतलें या कबाड़ की वस्तुएं भी डेंगू मच्छरों के प्रजनन स्थल बन सकती हैं।
विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन वस्तुओं को खुले में न छोड़ें, बल्कि नियमित रूप से नष्ट करें। साथ ही, पानी जमा होने वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल या कीटनाशक डालने की भी सलाह दी गई है।
बारिश के बाद बढ़ता डेंगू का खतरा
हर साल बरसात के मौसम के बाद चंडीगढ़ और ट्राइसिटी क्षेत्र में डेंगू संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं। मौसम में नमी और पानी जमा होने के कारण एडीज मच्छरों का प्रजनन तेजी से होता है।
पिछले साल भी अक्टूबर-नवंबर के बीच डेंगू मामलों में अचानक वृद्धि हुई थी, जिसके बाद प्रशासन को घर-घर सर्वे और फॉगिंग अभियान चलाना पड़ा था। इस बार विभाग पहले से ही रोकथाम के कदम उठा रहा है ताकि संक्रमण की दर को शुरुआती स्तर पर ही नियंत्रित किया जा सके।
मुख्य बातें (Key Points)
-
चंडीगढ़ में अब तक 5 डेंगू के केस दर्ज हुए।
-
स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की।
-
एडीज मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए घरों और आसपास सफाई जरूरी।
-
पुराने टायर, गमले, कूलर, बोतलें आदि को नियमित रूप से साफ और सूखा रखें।






