Champions Trophy 2025: टीम इंडिया 20 फरवरी को खेलेगी पहला मैच,

0

टीम इंडिया चैैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान का आगाज कब से करेगी? किस दिन कौन सा मुकाबला होगा? भारत-पाकिस्तान की टक्कर कब है? ऐसे सवालों के जवाब सामने आ चुके हैं. हालांकि, अभी तय नहीं है कि टीम इंडिया टू्र्नामेंट खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल आ चुका है. भारतीय टीम इस अगले साल पाकिस्तान में होने वाले इस ICC टूर्नामेंट में 20 फरवरी से अभियान का आगाज करेगी. शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया को अपने सभी मैच लाहौर में खेलने हैं. हालांकि, टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान जाएगी, इसे लेकर अभी सस्पेंस हैं. BCCI ने टूर्नामेंट में भारत के हिस्सा लेने पर तो मुहर लगा दी है, लेकिन वो अपने मुकाबले पाकिस्तान जाकर ही खेलेगी ये साफ नहीं है.

अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 7 साल बाद होगा. आखिरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2017 में हुआ था, जिसमें भारत को हराकर पाकिस्तान विजेता बना था. इस लिहाज से पाकिस्तान की टीम अपनी मेजबानी में खिताब को डिफेंड करने उतरेगी.

टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान!

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जो शेड्यूल सामने आया है, वो इस प्रकार है. इस शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. इसके बाद दूसरा मुकाबला वो 23 फरवरी को न्यूजीलैंड से खेलेगी. वहीं, ग्रुप स्टेज का तीसरा और आखिरी मैच भारत टूर्नामेंट के मेजबान और अपने चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान से खेलेगी. ये मैच 1 मार्च को खेला जाएगा. टीम इंडिया के तीनों मैच लाहौर में खेले जाएंगे.

टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना अभी तय नहीं

हालांकि, ये शेड्यूल अभी प्रस्तावित है . BCCI ने अभी तक पाकिस्तान जाने को लेकर अपनी सहमति नहीं दी है. ऐसे में ये तय नहीं है कि टीम इंडिया अपने मुकाबले लाहौर में ही खेलेगी या किसी न्यूट्रल वेन्यू पर. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना और ना जाना पूरी तरह से भारत सरकार के फैसले पर टिका है. सरकार की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही BCCI पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलती दिख सकती है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments