नई दिल्ली,10 अक्टूबर (The News Air): जो रूट और हैरी ब्रूक की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में तीन विकेट पर 492 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रूट 277 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 176 रन और ब्रूक 173 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 141 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड ने भी बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के लिए अब तक शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और आमिर जमाल को एक-एक विकेट मिला है।
जो रूट ने टेस्ट करियर का 35वां शतक जड़ा। उनका शानदार फॉर्म जारी है। वहीं, हैरी ब्रूक ने भी रूट का साथ दिया। रूट और ब्रूक के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 243 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड की टीम फिलहाल पाकिस्तान से 64 रन पीछे चल रही है। इससे पहले, इंग्लैंड की टीम ने बुधवार को एक विकेट पर 96 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसे दिन का पहला झटका जैक क्राउली के रूप में लगा। क्राउली को शाहीन अफरीदी ने आमिर जमाल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 85 गेंद में 13 चौके की मदद से 78 रन की पारी खेली। उन्होंने रूट के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद बेन डकेट ने रूट के साथ 136 रन की साझेदारी की। डकेट शतक से चूक गए। वह 75 गेंद में 11 चौके की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। डकेट को जमाल ने अपना शिकार बनाया। वहीं, मंगलवार को कप्तान ओली पोप खाता खोले बिना नसीम शाह का शिकार बने थे।
इससे पहले, पाकिस्तान की पहली पारी 556 रन पर खत्म हुई। इस टीम के लिए अब्दुल्लाह शफीक, कप्तान शान मसूद और अगा सलमान ने शतक जड़े। इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। अब्दुल्ला शफीक ने 184 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली थी। वहीं, कप्तान शान मसूद ने 177 गेंद में 13 चौके और दो छक्के की मदद से 151 रन की पारी खेली थी। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 253 रन की साझेदारी हुई थी। सैम अयूब चार रन और बाबर आजम 30 रन बनाकर आउट हुए थे।
पाकिस्तान टीम को पांचवां झटका नसीम शाह के रूप में लगा। उन्होंने 81 गेंद में 33 रन की पारी खेली। नसीम ने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए। उन्होंने शकील के साथ पांचवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई। नसीम के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। ब्राइडन कार्स ने नसीम को, जबकि जैक लीच ने रिजवान को आउट किया। इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर सऊद शकील भी आउट हो गए। वह शतक से चूक गए। शकील ने 177 गेंद में आठ चौके की मदद से 82 रन की पारी खेली।
इसके बाद आमिर जमाल सात रन बनाकर ब्राइडन कार्स का शिकार बने। पाकिस्तान की पारी को इसके बाद सलमान ने शाहीन अफरीदी के साथ मिलकर संभाला, लेकिन लीच ने शाहीन को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। लीच का यह इस मैच का तीसरा विकेट था। शाहीन 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके कुछ देर बाद जो रूट ने अबरार अहमद को आउट कर पाकिस्तान को ऑलआउट कर दिया। अबरार अंतिम बल्लेबाज के रूप में तीन रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से लीच के अलावा गस एटकिंसन और ब्राइडन कार्स ने दो-दो विकेट लिए, जबकि क्रिस वोक्स, शोएब बशीर और रूट को एक-एक विकेट मिला।