मुंबई (The News Air): ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे पर तमाम बॉलीवुड सितारों ने दुख जताया है। कई सितारों ने ट्विटर के जरिए इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना जताई है। बता दें कि इस दुर्घटना में अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है।
Really saddened to hear abt the accident,May God rest the souls of the deceased in peace,Protect n give strength to the families n the injured from this unfortunate accident.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 3, 2023
सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए लिखा-‘दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दें, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से घायलों के परिवारों और घायलों को रक्षा और शक्ति दें।’
Deeply saddened to hear about the tragic train accident in Odisha’s Balasore.
My condolences to the families of those who died in this train accident and I pray to the Almighty for the speedy recovery of the injured.#TrainAccident— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 3, 2023
वहीं सनी देओल ने इस घटना को लेकर कहा कि, ‘बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बारे में सुनकर काफी दुःख हुआ। इस घटना लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।’
Heartfelt condolences to the families and their loved ones affected by the tragic train accident. My thoughts are with each and every person affected by this devastating incident. May strength and support surround them during this difficult time.
— Jr NTR (@tarak9999) June 3, 2023
साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा, ‘इस रेल दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और उनके परिजनों के लिए संवेदना, इस घटना से प्रभावित हर एक व्यक्ति के लिए मैं प्रार्थना करता हूं। भगवान इस कठिन वक्त पर शक्ति और समर्थन दे।’ साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी ने घटना के प्रति शोक व्यक्त करते हुए लोगों ब्लड डोनेशन के लिए आगे आने की अपील की है।’
#WATCH | Railways Minister Ashwini Vaishnaw thanks NDRF officials who are actively engaged in the search and rescue operation in #Balasore#OdishaTrainTragedy pic.twitter.com/AcQvmexrr8
— ANI (@ANI) June 3, 2023
अक्षय कुमार ने इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘इस घटना की जो तस्वीरें सामने आ रही है, उससे मैं काफी विचलित हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ करीना कपूर ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘मेरे पास वो शब्द नहीं हैं जो इस घटना के कारण मेरे दुख को व्यक्त कर सके।’
💔 #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/JS7p2y4nib
— sonu sood (@SonuSood) June 3, 2023
अभिनेता सोनू सूद ने इस रेल दुर्घटना को हृदयविदारक बताते हुए लोगों से पीड़ित परिवारों की मदद करने की अपील की है। उन्होंने घटना को काफी दुखद और विचलित करने वाला बताया।
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के टकराने की वजह से हुए हादसे में अब तक 280 लोगों की जान जाने की खबर है। वहीं, करीब 900 लोग घायल हैं।