नई दिल्ली (The News Air): हाल ही में आई बड़ी खबर के मुताबिक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए और आपको बता दें कि 87.33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने इस बार सफलता हासिल की है। दरअसल ये पिछले साल के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सीबीएसई के 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद से ही लगातार मजेदार मीम्स शेयर किए जा रहे हैं, जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर मिम्स की बाढ़ आ गई है।
इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षा में 38 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। 12वीं के बाद अब सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की प्रतीक्षा है। लेकिन इसके साथ ही
अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड ने विद्यार्थियों के अंकों के आधार पर उन्हें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी देने की प्रक्रिया से दूर रहने का फैसला किया है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सीबीएसई विद्यार्थियों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए कोई मेरिट लिस्ट घोषित नहीं करेगा।
हालांकि, बोर्ड 0.1 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रावीण्यता (मेरिट) प्रमाणपत्र जारी करेगा जिन्होंने विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं।” पिछले साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।
गौरतलब हो कि, CBSE की कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 ,14 फरवरी से शुरू हुई थी। कक्षा 10 की परीक्षा 21 मार्च को पूरी हुई तो वहीं कक्षा 12 की परीक्षा 5 अप्रैल तक चली।
अब छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbseresuts.nic.in पर देख सकते हैं साथ ही CBSE के नतीजे डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध रहेंगे।
हालांकि इसके लिए छात्रों को नतीजे जानने के लिए उनके रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एडमिट कार्ड ID की जरूरत पड़ेगी।
#CBSE class 12 result declared.
— Naman Shrivastava (@ama_joking) May 12, 2023
Backbenchers checking their results be like 😉#CBSEresult2023 #12thResults pic.twitter.com/0DgJOaHFqy
https://twitter.com/afshayy/status/1656896997880745987
#CbseResult2023
— 마륵 타망 ⚡⚡ (@_Marktamang) May 12, 2023
CBSE Class 12th result declared.
Meanwhile student :- pic.twitter.com/HvzCpii3V1