उत्तर प्रदेश, 17 फरवरी (The News Air) Uttar Pradesh के हरदोई जिले में बालामऊ जक्शन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के कार्यालय एवं कार्यशाला पर शुक्रवार को सीबीआई टीम ने छापा मारा और पूछताछ के बाद सेक्शन इंजीनियर को अपने साथ ले गई। बता दें सीबीआई टीम के छापे से रेल कर्मियों ने खलबली मच गई।
अधिकारियों ने कई घंटे तक कार्यालय में जांच पड़ताल की : आपको बता दें सीबीआई की एक टीम बालामऊ जंक्शन पर स्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश कुमार के कार्यालय पर पहुंची। शासन की दो गाड़ियों से पहुंचे सीबीआई के अधिकारियों ने कई घंटे तक कार्यालय में जांच पड़ताल की। सीबीआई के कर्मचारियों ने यहां कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया।
CBI ने कई अभिलेख अपने कब्जे में लिए उनको सीज कर दिया : सीबीआई की टीम ने छापेमारी के दौरान इंजीनियर दिनेश कुमार से कई सवाल पूछे।सीबीआई के अधिकारियों ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर के कार्यालय में मौजूद कई अभिलेख अपने कब्जे में लिए उनको सीज कर दिया। इसके साथ ही एक लैपटॉप व अन्य उपकरण भी सीज कर दिए इसके बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश कुमार को और सीज किए गए अभिलेखों के साथ लैपटॉप आदि को अपने साथ लेकर लखनऊ चले गए।
रेल महकमे में मचा हड़कंप : जिस तरह से सीबीआई की रेड पड़ी है और सेक्शन इंजीनियर को लेकर अधिकारी अपने साथ गए हैं। इसको लेकर रेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर का मोबाइल फोन और उनके पास से कुछ पैसे उनकी पत्नी को भिजवा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक जमीन संबंधित माप और ठेकेदारों को लेकर कई प्रकरण है। जिसके बाद सीबीआई की रेड हुई है।