पठानकोट (The News Air) पंजाब में पठानकोट के हलका भोआ के गांव खड़करा थुथोवाल के सरकारी स्कूल में बच्चों को प्रताड़ित करने के मामले में पेरेंट्स स्कूल में इकट्ठे हुए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिन भी बच्चों द्वारा बाथरूम में स्विच बोर्ड तोड़ा गया था, उनको डांटना बिल्कुल सही था। उस बोर्ड की चपेट में आने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
स्कूल की छात्रा योगिता भगत ने कहा कि जिस दिन स्कूल में बोर्ड टूटा, अध्यापकों ने बच्चों को डांटा जरूर था, लेकिन किसी को भी शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गई। गांव के सरपंच नरिंदर कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह एक निजी रंजिश का मामला है, जिसे एक अलग रूप दिया जा रहा है।
गांव खड़करा थुथोवाल के सरंपच नरिंदर कुमार ने कहा कि यह रंजिश का मामला है, जिसे अलग रूप दिया जा रहा है।
बीते दिनों सरपंच बोधराज जिनका कोरम पूरा नहीं है, उन्होंने स्कूल आकर कुछ निजी निर्माण का सामान रखने के लिए कहा था। जिसके जवाब में अध्यापकों ने विभाग से मंजूरी लेने के लिए बोला था। जिसके परिणाम स्वरूप आज ये माहौल बनाया जा रहा है। जिससे बच्चों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार एवं प्रशासन से मांग की इसे जल्द से जल्द सुलझाया जाए ताकि बच्चों का भविष्य खराब न हो।
जिला शिक्षा अधिकारी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से इन्क्वायरी मार्क कर दी गई है। जांच में जो भी निकलकर सामने आएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।