स्पेसएक्स ने पहला स्टारशिप टेस्ट लॉन्च 20 अप्रैल को साउथ टेक्सास के तट पर स्थित उसकी साइट से किया था। करीब 120 मीटर ऊंचे स्टारशिप रॉकेट ने 39 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरी थी। तकनीकी खामियों के चलते 4 मिनट बाद रॉकेट को गल्फ ऑफ मैक्सिको के ऊपर विस्फोट करके उड़ा दिया गया। लॉन्च की वजह से स्पेसएक्स की साइट को भी नुकसान हुआ, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं।
इस लॉन्च टेस्ट की तमाम संगठनों ने अलोचना की थी। सेंटर फॉर बायोलॉजिकल डायवर्सिटी, द अमेरिकन बर्ड कंजरवेंसी, द सर्फाइडर फाउंडेशन समेत अन्य संगठनों ने अब मुकदमा किया है। इसमें कहा गया है कि लॉन्च की वजह से आसपास के इलाकों में जो पार्टिकुलेट मैटर पहुंचा, वह मानकों से ज्यादा था।
संगठनों का कहना है कि जिस जगह से लॉन्च किया गया, वह कई विलुप्त होती प्रजातियों का निवास स्थान है। रॉकेट लॉन्च और विस्फोट की घटना से आसपास के इलाके में तेज गर्मी, शोर और लाइट पॉल्यूशन हुआ। रिहायशी इलाकों में मलबा भी फैला। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, FAA ने इस मामले में टिप्पणी से इनकार किया है। वह स्टारशिप लॉन्च की जांच कर रहा है। जांच पूरी नहीं होने तक स्टारशिप के आगामी लॉन्च टेस्ट रोक दिए गए हैं।






