चंडीगढ़ (The News Air). पंजाब (Punjab) में एक बड़ा सड़क हादसे हुआ है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (Bathinda-Chandigarh National Highway) पर रविवार को कई कारों के आपस में टकराने से कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह का ने कहा, “एक कार बठिंडा की ओर से आ रही थी और उसने बठिंडा की ओर जा रही चार अन्य कारों को टक्कर मार दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
Punjab | Several people were injured after multiple cars collided with each other on the Bathinda-Chandigarh National Highway
SHO, Ravindra Singh says, "A car was coming from the Bathinda side and it hit four other cars going towards the Bathinda side. The injured have been… pic.twitter.com/l782nyXptS
— ANI (@ANI) July 30, 2023
मीडिया खबर के मुताबिक बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर शाम एक माइक्रा कार बठिंडा से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार डिवाइडर पार कर सड़क के विपरीत दिशा में चली गई। जिस पर चंडीगढ़ की ओर से आ रही 4 अन्य कारें उससे टकरा गईं।
इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोग घायल हो गए। जिसके बाद लोगों ने घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती किया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी लोग हालात बेहतर बताई जा रही है। हादसे की वजह से कई घंटों तक जाम लगा रहा।