अबोहर (The News Air) फाजिल्का में कार व बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन नहर में गिर गए। हालांकि गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था, जिस वजह से उनकी जान बच गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
इनोवा ने मारी बाइक को टक्कर
जानकारी देते हुए घायल व्यक्ति गुरमीत सिंह के बेटे गुरमेल सिंह निवासी झोक डिपुलाना ने बताया कि उसके पिता मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। जब वह गांव थेह कलंदर को मुड़ने लगे तो एक काले रंग की इनोवा कार ने उसके पिता के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टोल टैक्स वालों की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया
उक्त हादसे में दोनों व्हीकल नहर में गिर गए और कार भी उनके ऊपर जा गिरी, लेकिन नहर में पानी नहीं था इसलिए बचाव हो गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार को चोटें लगीं, जिसके बाद टोल टैक्स वालों की एंबुलेंस के जरिए उसे फाजिल्का के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने फरीदकोट रेफर कर दिया। उधर, दूसरी ओर कार में सवार व्यक्तियों संबंधी पता नहीं चल पाया है कि उनको चोटें लगी हैं या नहीं।