CAPF MHA Recruitment 2023: देश सेवा का जज्बा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये खबर बहुत काम की है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, गृह मंत्रालय ने मेडिकल ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे. इस अभियान के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 15 फरवरी से प्रारम्भ होगी और 16 मार्च 2023 तक चलेगी. ये अभियान कुल 297 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा.
इस अभियान के जरिए सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड इन कमांड) के 5 पद, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) के 185 पद और चिकित्सा अधिकारी (सहायक कमांडेंट) के 107 पद पर भर्ती की जाएगी.
उम्र सीमा
- सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड इन कमांड): उम्मीदवार की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट): अभ्यर्थी की आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट): आवेदक की आयु सीमा 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
- सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड इन कमांड): चयनित उम्मीदवार को 78,800 से लेकर 2,09,200 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
- स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट): उम्मीदवार को 67,700 से 2,08,700 रुपये तक का वेतन मिलेगा.
- मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट): अभ्यर्थी को 56,100 से 1,77,500 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा. इसके बाद ‘डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू’ के लिए तिथि, समय और स्थान के बारे में बताया जाएगा और एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए सामान्य (यूआर), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.