Cancer Patient की बदली किस्मत, जीते 109 अरब रुपये, फिर किया ये दिल जीत लेने वाला काम

0

अमेरिका में एक कैंसर पेशेंट ने 1.3 बिलियन डॉलर का जैकपॉट जीता है. जब उससे पूछा गया कि वह इतने पैसों का क्या करने वाला है, तो जवाब में शख्स ने जो कुछ भी कहा वह जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. क्योंकि, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जो यह शख्स करने वाला है.

कैंसर से जूझ रहे इस व्यक्ति ने सोचा भी नहीं था कि उसकी किस्मत ऐसे पलटने वाली है. एक झटके में यह शख्स अरबपति बन चुका है. उसके हाथ 1.3 बिलियन डॉलर (लगभग 109 अरब रुपये) का जैकपॉट लगा है. लेकिन जब शख्स से पूछा गया कि वह इतने पैसों का क्या करने वाला है, तो जवाब में उसने जो कुछ भी कहा वह जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. क्योंकि, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जो यह शख्स करने वाला है.

अमेरिका के पोर्टलैंड के रहने वाले 46 वर्षीय चेंग सैफान 8 साल से कैंसर से पीड़ित हैं. हाल ही में उनकी कीमोथेरैपी हुई है. वह जीते हुए पैसों को एक महिला मित्र के साथ शेयर करना चाहते हैं, जिन्होंने टिकट खरीदने में मदद की थी.

ओरेगॉन लॉटरी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेंग ने बताया कि वह और उनकी 37 वर्षीय पत्नी डुआनपेन ने फैसला किया है वे प्राइज मनी को मिल्वौकी की 55 साल की लाइजा चाओ के साथ बराबर-बराबर बांटेंगे. क्योंकि, उन्होंने लाइजा के साथ मिलकर लॉटरी का टिकट खरीदा था. बहुत कम ही लोग होते हैं, जो इस तरह की बातें स्वीकारते हैं. इसके लिए चेंग की खूब तारीफ हो रही है. तीनों टैक्स कटने के बाद 422 मिलियन डॉलर (लगभग 35 अरब रुपये) का एकमुश्त भुगतान ले रहे हैं.

चेंग ने कहा कि टिकट खरीदने के बाद लाइजा ने मजाकिया अंदाज में उनकी एक तस्वीर भेजकर कहा था कि कैसी लगी अरबपति चेंग. और देखिए, आज यह बात सच साबित हो गई है. लॉटरी जीतने की बात सुनते ही चेंग ने सबसे पहले लाइजा को फोन कर कहा कि अब उन्हें और काम करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्होंने जैकपॉट जीता है.

शख्स ने बताया कि वह जीते हुए पैसों से सबसे पहले ओरेगॉन में घर खरीदेगा और लॉटरी खेलना जारी रखेगा. रिपोर्ट के अनुसार, इस पावरबॉल जैकपॉट को करीब तीन महीने बाद किसी ने जीता है. यह अमेरिका की आठवीं सबसे बड़ी लॉटरी है. वहीं, यह इतिहास का चौथा सबसे बड़ा जैकपॉट है. इससे पहले 2022 में कैलिफोर्निया में एक शख्स ने सबसे बड़ा जैकपॉट यानि 2.04 बिलियन डॉलर (170 अरब रुपये से अधिक) जीता था.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments