Diljit Dosanjh Canada Concert: फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता हैं। उनके लाइव कॉन्सर्ट में लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है। हाल ही में दिलजीत ने कनाडा में परफॉर्मेंस दी। दोरंदो के रॉजर्स सेंटर में परफॉर्मेंस देकर दिलजीत ने किसी पंजाबी आर्टिस्ट के शो के टिकट सबसे तेजी से बिकने का रिकॉर्ड भी बनाया।
वहीं दिलजीत को वहां एक बड़ा सरप्राइज भी मिला। दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी उनके कॉन्सर्ट में पहुंचे गए। उन्होंने शो के दौरान दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की। ट्रूडो ने दिलजीत दोसांझ की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंजाबी कलाकार ने नया इतिहास रचा है।
लजीत दोसांझ ने पीएम ट्रूडो के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिनमें दोनों को गले मिलते हुए देखा जा सकता है। दिलजीत ने लिखा, विविधता कनाडा की ताकत है। रोजर्स सेंटर की सारी टिकटें बि्कीं और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनते हुए देखने आए।
वहीं जस्टिन ट्रूडो ने भी सोशल मीडिया पर दिलजीत और उनकी टीम के साथ तस्वीरें शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, रॉजर्स सेंटर में रुककर दिलजीत को उनके शो से पहले शुभकामनाएं दीं। कनाडा एक महान देश है – जहां पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम की सारी टिकटें बेच सकता है। विविधता सिर्फ हमारी ताकत नहीं है। यह एक महाशक्ति है।