अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को हनुमानगढ रोड़ पर निगम कर्मचारियों ने राजपाल कौर के नेतृत्व में अवैध कब्जों को हटवाया। गौरतलब है कि गत दिवस यह अभियान सर्कुलर रोड़ और मलोट रोड पर चलाया गया था। उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
रोड पर पार्किंग से परेशानी
जानकारी के अनुसार आज निगम की टीम ने हनुमानगढ रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए कुछ शोरूम, एकेडमियों व दुकानों के आगे अवैध रूप से रखे गए सामान को हटवाया। इसके अलावा कुछ दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से दुकानों के बाहर शैड बनाए गए हैं, उन्हें निगम की टीम ने चेतावनी दी कि वे शीघ्र ही अपने अवैध कब्जे हटा लें।
रोड पर पार्क किए वाहनों को लेकर कार्रवाई करते हुए टीम।
दुकानदारों का विरोध
निगम के अधिकारियों ने कहा कि किसी को भी फुटपाथ पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने निगम की इस कार्रवाई पर एतराज जताया। उन्होंने कहा कि लोगों को इस मार्ग पर किसी प्रकार से गुजरने मे परेशानी नही आती। निगम अधिकारी उनकी रोजी रोटी को नुकसान पहुंचा रही है।