मोहाली (The News Air) पंजाब के मोहाली के स्लम इलाके और गांव में मौजूदा हालात ठीक नहीं हैं। बारिश के बाद लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में एहतियातन मोहाली स्वास्थ्य विभाग ने आज विभिन्न गांवों और स्लम एरिया में घर-घर जाकर ORS के पैकेट और क्लोरीन की गोलियां बांटनी शुरू की हैं। वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डेंगू सर्वे का काम भी तेज कर दिया गया है।
हालात ठीक होने तक बांटी जाएंगी क्लोरीन की गोलियां
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूथगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अलकजोत कौर ने कहा है कि दूषित पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने विभिन्न गांवों में घर-घर जाकर जहां ORS पैकेट और क्लोरीन की गोलियां बांटी हैं। आने वाले समय में जब तक सब ठीक नहीं हो जाता लोगों को पैकेट और क्लोरीन दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जुझारनगर गांव में कई दिनों से मेडिकल कैंप चल रहा है, जहां लोगों को जांच और इलाज के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।






