चंडीगढ़ (The News Air): पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने नहर के पानी मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान इनके साथ कृष्ण कुमार प्रिंसिपल सेक्टरी वाटर रिसोर्सिस भी मौजूद रहे। मंत्री मीत हेयर ने कहा कि आज से पहले कृषि विभाग धोखधड़ी के लिए चर्चाओं में था लेकिन पहली बार खबर आ रही है की 40 सालों बाद टेलो में पानी पहुंच रहा है। पिछले दो महीनों में 13471 पानी वाले खाल बनाए गए हैं। एक नोटिफिकेशन के साथ भाईचारक खाल खत्म कर सरकारी किया गया है। इन खाल पर करीब 200 करोड़ रुपए मनरेगा के जरिए खर्च किया गया है।
उन्होंने कहा कि अभी भी 2270 पानी वाले खाल बचे हैं जिन्हें बचाना बाकी है। पहली बार जितनी हमारी नहरे हैं पूरी कपेस्टी के साथ चल रही हैं। मीत हेयर ने कहा कि खाल रिपेयरिंग पर 25 साल वाली शर्त को हटाया जायगा। पहले होता था कि खाल की रिपेयरिंग 25 साल बाद की जाती अब इसमें हम संशोधन कर रहे है लेकिन यहां अकाउंटिबिलिटी फिक्स की जायेगी की खाल किस वजह से टूटा।