सीए मई 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही काम की खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया फि घोषणा की है कि संस्थान उन उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो फिर से खोलेगा, जिन्होंने मई 2024 सीए परीक्षाओं के लिए पहले ही आवेदन कर लिया है. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 27 मार्च को सुबह 10 बजे से ओपन की जाएगी.
कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में 29 मार्च 2024 रात 12 बजे से पहले तक करेक्शन कर सकते हैं. इस संबंध में संस्थान ने अपने आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसे कैंडिडेट चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के लिए परीक्षा शहर, ग्रुप और मीडियम में बदलाव कर सकते हैं.
ऐसे करें फाॅर्म में करेक्शन
- आधिकारिक वेबसाइट icai.org
- सीए मई 2024 करेक्शन विंडो पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर लाॅगिन करें.
- अब फाॅर्म में करेक्शन करें.
लोकसभा चुनाव 2024 से परीक्षा की डेट क्लैश होने के कारण आईसीएआई ने सीए मई 2024 परीक्षाओं की परीक्षा तारीखों में संशोधन भी किया था. संशोधित कैलेंडर के अनुसार इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 7 मई के बजाय 3, 5 और 9 मई को होगी और ग्रुप 2 की परीक्षा 9, 11 और 13 मई के बजाय 11, 15 और 17 मई को होगी. 1 का आयोजन 6 मई के बजाय 2, 4 और 8 मई को किया जाएगा. सीए फाइनल की ग्रुप 2 परीक्षा 8, 10 और 12 मई के बजाय 10, 14 और 16 मई को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं.
बता दें कि इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड निर्धारित समय पर जारी किया जाएगा. हाॅल टिकट अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. ICAI के अनुसार अब परीक्षा डेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.