By Election Results: 13 सीटों के नतीजों ने चौंकाया, कांग्रेस-TCM को 4-4 सीटें;

0
By Election Results

7 State By Election results July 2024: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उपचुनावों का रिजल्ट लगभग घोषित हो चुका है। कुछ सीटों के नतीजे स्पष्ट किए जा चुके हैं, जबकि कुछ सीटों पर वोटों की गिनती अभी जारी है। हालांकि इन उपचुनावों ने विपक्ष के INDI गठबंधन को संजीवनी दे दी है। ज्यादातर सीटों पर INDI गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत मिली है।

चुनाव आयोग के शाम 4 बजे तक के आंकड़ों में INDI गठबंधन ने कम से कम 7 सीटें जीत ली और 3 सीटों पर बढ़त हासिल रही। पश्चिम बंगाल की 4 में से 3 सीटों पर टीएमसी जीत चुकी है, एक पर आगे है। पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। तमिलनाडु में डीएमके को बढ़त है। बाकी हिमाचल-उत्तराखंड में 3 सीटों पर कांग्रेस जीत चुकी है, एक पर बढ़त हासिल है। बिहार में निर्दलीय ने बाजी मार ली है। ये उपचुनाव बीजेपी के लिए झटका देकर गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 13 में से सिर्फ एक सीट जीत पाई है, जबकि दूसरी पर बढ़त मिली।

7 राज्यों की 13 सीटों के नतीजे
  • रायगंज (पश्चिम बंगाल): कृष्ण कल्याणी (TMC)
  • राणाघाट दक्षिण (पश्चिम बंगाल): मुकुट मणि अधिकारी (TMC)
  • बागदा (पश्चिम बंगाल): मधपूर्णा ठाकुर (TMC)
  • मानिकतला (पश्चिम बंगाल): सुप्ति पांडेय (TMC)- मतगणना जारी
  • देहरा (हिमाचल प्रदेश): कमलेश ठाकुर (Congress)
  • हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश): आशीष शर्मा (BJP)
  • नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश): हरदीप सिंह बावा (Congress)
  • बद्रीनाथ (उत्तराखंड): लखपत सिंह बुटोला (Congress)
  • मंगलौर (उत्तराखंड): काजी मोहम्मद निजामुद्दीन (Congress)- मतगणना जारी
  • रूपौली (बिहार): शंकर सिंह (निर्दलीय)- मतगणना जारी
  • अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश): कमलेश प्रसाद शाह (BJP)
  • जालंधर पश्चिम (पंजाब): मोहिंदर भगत (AAP)
  • विक्रवंडी (तमिलनाडु): अन्नियुर सिवा (DMK)- मतगणना जारी
उपचुनावों ने दिया बीजेपी को झटका

7 राज्यों में 13 सीटों पर उपचुनाव को भारतीय जनता पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा के रूप में देखा गया है, जिसे लोकसभा चुनाव में भी जनता ने पूर्ण बहुमत नहीं दिया। लोकसभा चुनाव में बीजेपी महज 240 सीटें जीत पाई, जो 272 के बहुमत के आंकड़े से कम है। खैर, बीजेपी ने सरकार जरूर बना है, लेकिन उसे अपने सहयोगियों का सराहा लेना पड़ा है। बीजेपी को इसके पहले 2019 और 2014 में क्रमशः 303 और 282 सीटों पर जीत मिली थी, जो बहुमत के आंकड़े से भी ज्यादा रहीं। फिलहाल उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए बड़ा झटका हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments