मिली जानकारी के अनुसार, वैवाहिक कार्यक्रम के बाद वापस जाते समय करेली थाना क्षेत्र के लिंगा तिराहे पर यह बड़ा हादसा हो गया। वहीं गलत दिशा से आकर हाईवे के किनारे पर बने डिवाइडर से टकराकर यह बस पलट गई।
घटना पर मिली जानकारी के अनुसार, पारुल ट्रेवल की 35 सीटर यात्री बस क्रमांक एमपी 17 पी 0286 बांसखेड़ा से वैवाहिक कार्यक्रम में जिले के सतधारा ले जाई गई थी। जहां से बस में सवार होकर सभी वापस बांसखेड़ा लौट रहे थे कि करेली लिंगा बाईपास के प्रिंस ढाबा के पास बस के चालक ने बस को अचानक उल्टी दिशा में दौड़ा दी। वहीं ये बस आगे जाकर डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर बस पलट गई। इस बस में लगभग 35 लोग सवार बताए जा रहे थे।
वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घटना स्थल करेली से करीब 10 किमी दूर है। दुर्घटनाग्रस्त बस को बाद में जैसे-तैसे सीधा कर दिया गया। बस का नम्बर MP 17 पी 0286 है।