पाली, 13 अप्रैल (The News Air) राजस्थान के पाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। पाली जिले के बगड़ी नगर थाना इलाके में रहने वाली ढाई साल की बच्ची रूपाली जीवन और मौत के बीच में संघर्ष कर रही है। उसे देर रात जोधपुर जिले के बड़े सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर है। होश में आते ही वह रोने लगती है, लेकिन शरीर पर फफोले होने के कारण मां उसे गोद में उठा तक नहीं सकती।
काम पर जाते हैं पति पत्नी
दरअसल बगड़ी नगर थाना इलाके के पिपलाल गांव में रहने वाली रूपाली को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रुपाली के पिता नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह और उसकी पत्नी मजदूरी करते हैं। कल देर शाम को मजदूरी करने के बाद घर लौटे थे। पति काम से बाहर चला गया था, पत्नी किचन में जाकर चूल्हे पर दाल चढ़कर अपने अन्य कामों में लग गई थी।
चूल्हे पर चढ़ा भगोना खींचा
इस दौरान ढाई साल की बहु रुपाली मां को तलाश करते हुए किचन में आ गई। मां उसे वहां नहीं मिली, लेकिन वह चूल्हे के पास चली गई और उसने उबलते हुई दाल का भगोना पड़कर नीचे खींच लिया।
चीखने चिल्लाने लगी बच्ची
बच्ची के चेहरे, हाथ, पैर और पेट पर दाल गिर गई। वह तेजी से चीखने लगी । उसकी मां दौड़ते हुए वहां आई और अंदर के हालात देखकर सन्न रह गई। तुरंत उसे पाली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जोधपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पूरा परिवार इस घटना से सदमे में है। मां उस घड़ी को कोस रही है जिस घड़ी वह अपनी बच्ची को छोड़कर कुछ देर के लिए चली गई थी। बच्ची करीब 80 फ़ीसदी तक झुलस गई है।