Somany Ceramics Share Price: टाइल्स मैन्युफैक्चरर सोमानी सेरेमिक्स के शेयरों ने 16 मई को 17 प्रतिशत तक का बंपर उछाल देखा। कंपनी ने एक दिन पहले मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे घोषित किए थे। साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया था। मार्च 2024 तिमाही में सोमानी सेरेमिक्स की कंसोलिडेटेड शुद्ध आय सालाना आधार पर 8.25 प्रतिशत बढ़कर 739.11 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2023 तिमाही में 682.77 करोड़ रुपये थी। इस दौरान शुद्ध मुनाफा करीब 39 प्रतिशत बढ़कर 33.88 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2023 तिमाही में 24.40 करोड़ रुपये था।
16 मई को सुबह बीएसई पर सोमानी सेरेमिक्स का शेयर बढ़त के साथ 700.15 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 17 प्रतिशत तक चढ़ा और 728 रुपये के हाई पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप 2900 करोड़ रुपये के पार चला गया है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 745.65 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 497.15 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।
FY24 में Somany Ceramics को कितना मुनाफा और रेवेन्यू
वित्त वर्ष 2024 में सोमानी सेरेमिक्स की कंसोलिडेटेड शुद्ध आय बढ़कर 2601.96 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023 में 2493.05 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 99.38 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 66.92 करोड़ रुपये हो गया।
3 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
Somany Ceramics के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। मंजूरी मिलने पर डिविडेंड का भुगतान सालाना आम बैठक की तारीख से 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।






