10वीं, 12वीं और डिप्लोमा पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरी, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई

0
10वीं, 12वीं और डिप्लोमा पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरी, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई

Government Job: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हैं वो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए आपको डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – dfccil.com. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. डीएफसीसीआईएल की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एग्जीक्यूटिव के कुल 535 पद भरे जाएंगे.

क्या है लास्ट डेट

डीएफसीसीआईएल के इन पद पर आवेदन 20 मई से शुरू हुए हैं और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 जून 2023 है. ये आवेदन जूनियर एग्जीक्यूटिव और एग्जीक्यूटिव पद के लिए मांगे गए हैं. 19 जून को अप्लाई करने की लास्ट डेट है और इसके बाद फॉर्म 26 से 30 जून 2023 के बीच एडिट किए जा सकेंगे.

वैकेंसी डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 535 पद भरे जाएंगे. इनमें से 354 पद जूनियर इंजीनियर के और 181 पद एग्जीक्यूटिव के हैं. इनके लिए दसवीं, बारहवीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन वगैरह किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा भी पद के मुताबिक अलग-अलग है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.

कैसे होगा सेलेक्शन

इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. सीबीटी फेज वन का एग्जाम अगस्त महीने में आयोजित किया जाएगा. वहीं सीबीटी टू का आयोजन दिसंबर 2023 के महीने में होगा. सेलेक्शन के लिए कई चरण की परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा, कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन.

आवेदन शुल्क कितना है

इन पद पर आवेदन करने के लिए शुल्क पद के मुताबिक है. जूनियर मैनेजर पद के लिए शुल्क 1000 रुपये है. एग्जीक्यूटिव पद के लिए 900 रुपये, जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए 700 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन को शुल्क नहीं देना है. सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. एग्जीक्यूटिव पद के लिए ये 30,000 रुपये से 1,20,000 रुपये तक है. जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए सैलरी 25,000 से लेकर 68,000 रुपये तक है.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्टलिंक पर जाएं. 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments