Bulldozer Action Sambhal : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासनिक कार्रवाई से पहले ही बड़ा घटनाक्रम सामने आया। सलेमपुर सालार उर्फ हाजीपुर गांव में ग्रामीणों ने आधी रात को मदीना मस्जिद को खुद ही जमींदोज कर दिया और पूरा मलबा भी साफ कर दिया। इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन तेज कर दिया। यह कार्रवाई सरकारी जमीन पर बने ढांचों को हटाने के तहत की गई।

रात में क्यों ढहाई गई मदीना मस्जिद
प्रशासन के बुलडोजर आने से पहले ही गांव वालों ने रात करीब 12 बजे मदीना मस्जिद को गिरा दिया। जब सुबह प्रशासनिक टीम पहुंची तो वहां केवल मलबा बचा था, जिसे हटाने का काम शुरू कर दिया गया। इस कदम को बुलडोजर कार्रवाई के डर से उठाया गया बताया गया।
मदरसे पर चला बुलडोजर
मदीना मस्जिद के बाद उसी गांव में सरकारी जमीन पर बने एक मदरसे को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई से पहले मुनादी कर सामान हटाने का समय दिया गया, इसके बाद मशीनें उतारी गईं और निर्माण को गिराया गया।

राया बुजुर्ग गांव में दूसरी मस्जिद पर कार्रवाई
सलेमपुर सालार से करीब 10 किलोमीटर दूर राया बुजुर्ग गांव की गौसुलबरा मस्जिद पर भी बुलडोजर एक्शन किया गया। यहां दो-दो बुलडोजरों से पूरी इमारत को गिराया गया। प्रशासन के अनुसार यह मस्जिद रिजर्व लैंड पर करीब 552 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनी थी।
अदालती प्रक्रिया के बाद हुआ एक्शन
प्रशासन ने बताया कि इस मस्जिद को हटाने के निर्देश 2 अक्टूबर को दिए गए थे। मस्जिद कमेटी की ओर से याचिका दायर की गई थी, लेकिन राहत नहीं मिली। याचिका खारिज होने के बाद ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई।
भारी पुलिस बल, गांव बना छावनी
कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा। पीएसी की प्लाटून, कई थानों की पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे, ताकि किसी तरह का अवरोध न हो। पूरे गांव के रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
प्रशासन का पक्ष
प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह वैधानिक प्रक्रिया के तहत की गई है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हटाने का आदेश पहले से मौजूद था और उसी के क्रम में बुलडोजर चलाया गया।
आम लोगों पर असर
इस कार्रवाई का असर पूरे इलाके में साफ दिखा। एक तरफ अवैध निर्माण हटने का संदेश गया, तो दूसरी तरफ भारी पुलिस मौजूदगी के चलते गांव में सामान्य गतिविधियां सीमित रहीं।

क्या है पृष्ठभूमि
संभल जिले में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिदों और मदरसे को लेकर प्रशासन ने पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। कुछ जगहों पर निर्माण आंशिक रूप से हटाया गया था, लेकिन तय समय में पूरा ढांचा नहीं हटने और याचिकाएं खारिज होने के बाद अब पूरी कार्रवाई की गई।
मुख्य बातें (Key Points)
- संभल में अवैध निर्माण पर बड़ा बुलडोजर एक्शन
- मदीना मस्जिद ग्रामीणों ने रात में खुद गिराई
- मदरसा और गौसुलबरा मस्जिद प्रशासन ने ढहाई
- भारी पुलिस बल की तैनाती, कड़े सुरक्षा इंतजाम








