नई दिल्ली/मुंबई (The News Air) जहां एक तरफ महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस में आग लगने से 26 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई। वहीं पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे बस डिवाइडर से टकरा गई।
मामले बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक (SP) सुनील कडासने ने बताया था कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस का एक टायर फट जाने से वाहन एक खंभे से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई है।
Union Home Minister Amit Shah says the road accident in Maharashtra’s Buldhana district is “heartbreaking”. https://t.co/R0q2gQym0F pic.twitter.com/2ni9ohHg3W
— ANI (@ANI) July 1, 2023
वहीँ इस हादसे पर अब देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपनी संवेदना और दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने त्वरित राहत देते हुए बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।इसके साथ ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दुख जताते हुए ट्वीट किया।
विदर्भ ट्रॅव्हल्सच्या पुणे येथे जाणाऱ्या एका खाजगी बसला बुलढाणा जिल्ह्यातील पिंपळखुटा येथे अपघात होऊन 25 जणांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय धक्कादायक आणि मनाला वेदना देणारी आहे. मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो. या घटनेत 8 जण जखमी झाले असून त्यांना सिंदखेडराजा येथे…
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 1, 2023
वहीं मामले पर बुलढाणा SP सुनील कडासने ने और जानकारी देते हुए बताया कि, बताया कि हादसे में 26 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हुई है, जबकि डाइवर-कंडक्टर सहित सात यात्री घायल हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में तीन बच्चे हैं और बाकी व्यस्क हैं। हादसा कैसे हुआ यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन ड्राइवर का कहना है कि पहले बस का टायर फटा, फिर बस पलट गई और बाद में गाड़ी के डीजल टैंकर में आग लग गई। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।