Pakistan Hindu Temple: पाकिस्तान एक पूर्ण रूप से इस्लामिक देश है. वहां लगभग 23 करोड़ की आबादी है. भारत और पाकिस्तान को एक ही वक्त आजादी भी मिली. हालांकि, आज के हालात से तुलना की जाए तो पाकिस्तान की तुलना में भारत में रहने वाले अन्य धर्म के लोगों को हर तरह के हक मिलते हैं, जबकि पाकिस्तान में ऐसा नहीं है.
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब मलिक ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल के जरिए पाकिस्तान के हिंदू शख्स से वहां रह रहे अल्पसंख्यकों के स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की. खासकर हिंदू धर्म के बारे में जानना चाहा. यूट्यूबर के सवाल का जवाब देते हुए शख्स ने दावा किया कि पाकिस्तान में लगभग 1550 हिंदू मंदिरों को तोड़कर बिल्डिंग और पार्किंग स्पॉट बन गई हैं.
पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी घटी
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने खुद दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान में आजादी के बाद से वहां रहने वाले हिंदुओं की जनसंख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में पहले हिंदुओं की आबादी 20 फीसदी थी, जो अब 1 फीसदी तक सिमट कर रह गई है. पाकिस्तानी यूट्यूबर ने पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों के बारे में सवाल किया, जिस पर उस शख्स ने कहा कि मंदिरों को तोड़ा गया है.
‘हम जिंदा रहेंगे तो मंदिर बना लेंगे’
पाकिस्तानी हिंदू ने बेहद चौंकाने वाले दावा करते हुए कहा कि हम लोगों को अपनी जान की पड़ी होती है. इतना खौफ है कि लोग घर पर ही पूजा करते हैं. इससे आगे उस शख्स ने कहा कि अगर हम जिंदा रहेंगे तो मंदिर बना लेंगे. वहीं बातचीत के दौरान ये बात भी सामने आया कि भारत की तरह पाकिस्तान में कोई भी अल्पसंख्यक बड़े पद पर काबिज नहीं हो सकता है और इसकी अनुमति हमारा संविधान नहीं देता है.