नई दिल्ली. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के स्वास्थ्य में आज यानि बुधवार को भी स्थिर बनी हुई है और डाक्टरों ने उन्हें ‘नान-इनवेसिव वेंटिलेशन’ पर रखा है। दरअसल वुडलैंड्स अस्पताल ने आज जानकारी दी कि, पश्चिम बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्जी रुक-रुक कर नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटरी सपोर्ट पर बने हुए हैं। वह सतर्क हैं और डॉक्टरों और आगंतुकों से भी बात कर रहे हैं।
Former West Bengal CM Buddhadeb Bhattacharjee remains on intermittent non-invasive ventilatory support. He is alert and is speaking to doctors and visitors: Woodlands Hospital, Kolkata pic.twitter.com/xnkxsdqqjF
— ANI (@ANI) August 3, 2023
वहीं बीते मगलवार को उनका इलाज कर रहे एक वरिष्ठ डाक्टर ने बताया था कि 79 वर्षीय भट्टाचार्य को कोई और संक्रमण तो नहीं, इसका पता लगाने के लिए कुछ और जांच भी की जा सकती हैं। जानकारी दें कि, उन्हें सांस लेने में दिक्कत के कारण अलीपुर स्थित वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हालांकि शुरूआती जांच में उनकी श्वसन नली के निचले भाग में संक्रमण और ‘टाइप-2’ श्वसन संबंधी समस्या की पुष्टि भी हुई थी। दरअसल वह काफी समय से COPD (क्रानिक आब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और उम्र संबंधी स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रहे हैं। पता हो कि, भट्टाचार्य ने पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योति बसु के स्थान पर वर्ष 2000 में बंगाल के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था। वह 2011 तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे थे।