अबोहर (The News Air) अबोहर रेलवे पुलिस ने जीजा-साला को गिरफ्तार किया है। उनसे 20 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।
मलोट में पोस्त बेचने का काम करते थे आरोपी
रेलवे थाना पंजाब पुलिस अबोहर के प्रभारी दर्शन सिंह, ASI वधावा सिंह, ASI कुलवंत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी रेलवे प्लेटफॉर्म पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शक होने पर सूबा सिंह निवासी ख्याली ढाब और जश्न सिंह निवासी संत नगरी गली नं. 4 अबोहर को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चूरा पोस्त बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि सूबा सिंह और जश्न आपस में जीजा-साला हैं।
शुरुआती पूछताछ में पता चला कि यह आरोपी मलोट में पोस्त बेचने का काम करते हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया।






