Bandhan Bank share price : प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश नज़र आ रहे हैं। इस स्टॉक में लगातार गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) का मानना है कि शेयर में लगातार हुई गिरावट ने स्टॉक के वैल्यूएशन को और अधिक आकर्षक बना दिया है। ऐसे में यह लेवल शेयर खरीदने का बेहतर समय हो सकता है। ब्रोकरेज ने बंधन बैंक पर अपनी रेटिंग भी ‘न्यूट्रल’ से ‘Buy’ कर दी है। गोल्डमैन ने अपनी रिपोर्ट में कहा इस शेयर का वैल्यूएशन अब आकर्षक लग रहा है।
क्या है ब्रोकरेज फर्म की राय
गोल्डमैन सैक्स बंधन बैंक की भविष्य की संभावनाओं को लेकर भी बुलिश है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि बैंक जल्द ही अपनी कमाई में कमी से उभरेगा। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2024 और 2025 में बैंक के रिटर्न ऑन एसेट (ROA) और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) में वृद्धि होगी। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक के माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन (MFI) पोर्टफोलियो ने मार्च 2024 में 98.5 फीसदी हो गया और कलेक्शन एफिशिएंसी में सुधार हुआ है।
गोल्डमैन के अनुसार, बंधन बैंक आने वाले वर्षों में कई लाभ प्राप्त करने के लिए तैयार है। सबसे पहले इसे माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFI) में एक फेवरेबल क्रेडिट सायकल से लाभ होने की उम्मीद है। इसके अलावा बैंक को पिछले कुछ वर्षों में हुए डायवर्सिफिकेशन का भी फायदा मिल सकता है।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है, “हम बैंक के लोन पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन की निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही मैनेजमेंट टीम की स्थिरता पर भी फोकस किया जा रहा है। हमारा मानना है कि FY23-25 के दौरान बैंक 2.3 फीसदी का ROA और 19 फीसदी का मजबूत ROE देने के लिए अच्छी स्थिति में है। 18 फीसदी CAGR के लोन ग्रोथ के साथ-साथ MFI/कमर्शियल रिटेल बिजनेस में सुधार और मौजूदा वैल्यूएशन खरीदारी का बेहतर अवसर प्रदान करते हैं।”
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले 5 दिनों में बंधन बैंक के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में लगभग 22 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, इस साल अब तक यह शेयर 13 फीसदी टूट चुका है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 35 फीसदी का नुकसान हुआ है।