नई दिल्ली, 24 जुलाई (The News Air): अप्रैल-जून 2024 तिमाही के नतीजे बहुत अच्छे न रहने के चलते हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 24 जुलाई को 3 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत बढ़कर 2,612 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,556 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही में कंपनी का बिक्री से रेवेन्यू 1.68 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 15,497 करोड़ रुपये हो गया, जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 15,240 करोड़ रुपये था।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में 2759.95 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत लुढ़का और 2674.10 रुपये के लो को छू गया। हालांकि ब्रोकरेज हिंदुस्तान यूनिलीवर के नतीजों से संतुष्ट हैं। उन्होंने पॉजिटिव आउटलुक के साथ शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। कंपनी ने ग्रामीण मांग में रिकवरी देखी है और प्रीमियम पोर्टफोलियो पर इसका फोकस जारी है। ब्रोकरेज का मानना है कि अब कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी होगी।
किस ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट प्राइस
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, Investec और Emkay Global ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाया है। नुवामा ने बाय रेटिंग के साथ 3375 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। इसी तरह नोमुरा ने बाय रेटिंग के साथ 3200 रुपये, एमके ग्लोबल ने बाय रेटिंग के साथ 3100 रुपये, ICICI Securities ने एड रेटिंग के साथ 2950 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। इनवेस्टेक ने होल्ड कॉल के साथ 2797 रुपये और मॉर्गन स्टेनली ने अंडरवेट कॉल के साथ 1876 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है।
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में हिंदुस्तान यूनिलीवर का का कुल खर्च सालाना आधार पर 1.8 प्रतिशत बढ़कर 12,385 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की कुल आमदनी 1.81 प्रतिशत बढ़कर 15,964 करोड़ रुपये हो गई।