Darbhanga Murder Case: बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और VIP पार्टी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या कर दी गई है। दरभंगा के घर में उनका क्षत-विक्षत शव मिला है। शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। घर में सामान बिखरा पड़ा मिला है।
दरभंगा मर्डर मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान घर में 3 ग्लास मिले हैं। पुलिस ग्लास में मौजूद लिक्विड की जांच कर रही है। पुलिस ने कुछ दस्तावेज भी मौके से बरामद किए हैं।
जीतन सहनी की हत्या मामले में SIT का गठन
एसपी काम्या मिश्रा जीतन सहनी की हत्या की जांच के मामले में गठित SIT की टीम की जांच को लीड करेंगी। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने SIT की टीम गठित की है। टीम में बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी और बिरौल एसएचओ व तकनीकी कोषांग, दरभंगा को भी शामिल किया गया है।
चाकू गोदकर फाड़ दिया पेट
हालांकि, जीतन सहनी की हत्या बेहद चौकाने वाला है। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई है, उससे समझा जा सकता है कि अपराधियों ने जल्लाद की तरह इस घटना को अंजाम दिया है। धारदार हथियार से शरीर पर कई बार हमला किया गया। यहां तक कि पेट काटकर अंदर के हिस्सों को भी बाहर निकाल दिया है।
70 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या
सहनी के पिता की उम्र 70 साल बताई जा रही है। 70 साल के इस बुजुर्ग की इतनी बेरहमी से हत्या की है। बड़ी बेरहमी से शरीर में कई हिस्सों को काटा और फिर पेट फाड़ दिया। मजबूरी वश जो तस्वीरें सामने आई है, उसे दिखाया नहीं जा सकता, वरना केवल तस्वीरों से ही समझा जा सकता था कि दरिंदों की मानसिकता कैसी जानवरों सरी रही होगी कि 70 साल के वृद्ध पुरुष के पेट को काटकर आंत तक बाहर निकाल दिया।