नई दिल्ली 15 जुलाई (The News Air): Manish Sisodia News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अदालत से राहत नहीं मिली है। तथाकथित शराब घोटाला केस में दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी है।
मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई को खत्म हो रही थी। उसके बाद सोमवार को AAP नेता को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिसोदिया की अदालत में पेशी हुई। सुनवाई के दौरान दिल्ली की एक अदालत ने शराब नीति मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 7 दिनों के लिए बढ़ा दी।