चंडीगढ़ (The News Air): पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि शंकर झा की अध्यक्षता में फुल कोर्ट बैठक हुई जिसमें दोनों राज्यों के सैशन जजों और अतिरिक्त सैशन जजों के तबादले किए गए। सीनियर सैशन जज एनएस गिल को जालंधर का नया सैशन जज लगाया गया है और जालंधर की सैशन जज को पटियाला भेजा गया है। रमेश कुमारी को रोपड़ का सैशन जज नियुक्त किया गया है। जालंधर लेबर कोर्ट के जज तेजविंदर सिंह को पटियाला लेबर कोर्ट भेजा गया है जबकि उनके स्थान पर मनदीप सिंह ढिल्लों को लाया गया है। पूनम रत्ती को जालंधर से चंडीगढ़ लाया गया है और वह पंजाब की अतिरिक्त एलआर होंगी ।