Indigo Flight Bomb Threat: आसमान में उड़ते विमान के भीतर उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब एक यात्री ने दावा कर दिया कि उसके पास बम है। मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विमान को तुरंत डायवर्ट किया गया और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है।
जैसे ही विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की, सुरक्षा एजेंसियों, बम स्क्वाड और सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने विमान को चारों तरफ से घेर लिया। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी 180 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बम की अफवाह फैलाने वाले संदिग्ध यात्री को हिरासत में ले लिया है।
हवा में मची अफरातफरी
इंडिगो एयरलाइन की यह फ्लाइट मदीना से हैदराबाद के लिए उड़ान भर रही थी। सफर के दौरान अचानक एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों ने क्रू मेंबर्स का ध्यान खींचा। इसी बीच उस यात्री ने दावा किया कि उसके पास बम है। यह सुनते ही क्रू मेंबर्स और अन्य यात्री अलर्ट हो गए। क्रू ने बिना देरी किए इसकी जानकारी पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी। एटीसी ने तुरंत विमान को अहमदाबाद की ओर डायवर्ट करने का निर्देश दिया।
तलाशी अभियान और जांच
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड ने विमान के अंदर गहन तलाशी अभियान चलाया। विमान के हर कोने की जांच की गई, लेकिन अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है। डीसीपी जोन-4 अतुल बंसल ने पुष्टि की है कि इस पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई जारी है और विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद जांच प्रक्रिया चल रही है।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
जिस यात्री ने बम होने की बात कही थी, उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया है। अहमदाबाद पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने ऐसी धमकी क्यों दी? क्या वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है या इसके पीछे उसकी कोई और मंशा थी? फिलहाल इन सभी सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।
मुख्य बातें (Key Points)
-
मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग।
-
विमान में बम होने की सूचना पर डायवर्ट किया गया रूट।
-
बम स्क्वाड को तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
-
बम की धमकी देने वाले यात्री को पुलिस ने हिरासत में लिया।






