Breaking: दिल्ली में AAP कांग्रेस का गठबंधन फाइनल

0
दिल्ली में AAP कांग्रेस का गठबंधन फाइनल
दिल्ली में AAP कांग्रेस का गठबंधन फाइनल

नई दिल्ली, 22 फरवरी (The News Air) : दिल्ली में आप-कांग्रेस के गठबंधन पर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस 3 सीटों पर जबकि AAP 4 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। AAP ने कांग्रेस को चांदनी चौंक सीट देने का प्रस्ताव दिया गया है, साथ ही पूर्व दिल्ली और नॉर्थ इस्ट देने का प्रस्ताव भी दिया है। वहीं नॉर्थ वेस्ट, नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और पश्चिम दिल्ली से भी आप लड़ेगी। 

इस हफ्ते की शुरुआत में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सीट-बंटवारे का समझौता “अंतिम चरण” पर पहुंच गया है, हालांकि उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि चर्चा में “काफी देरी” हुई।

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, “देखते हैं अगले दो-तीन दिनों में क्या होता है। इसमें काफी देरी हो चुकी है, यह पहले ही हो जाना चाहिए था।” बीजेपी ने 2014 और 2019 में दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी. 2019 में सभी सात सीटों पर बीजेपी का वोट शेयर 50% से ज्यादा था।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments