CRPF ग्रुप सेंटर से पकड़े गए 2 सॉल्वर, अभ्यार्थी की जगह पेपर दे रहा था ब्रजमोहन

0

 

Rampur Solver gang busted:  उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस ने सॉल्वर गैंग का भांडा फोड़ किया है। पुलिस ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर से सॉल्वर समेत दो लोगों को लिया हिरासत है। दोनों आरोपी फिरोजाबाद के रहने वाल बताए जा रहे हैं।

CRPF ग्रुप सेंटर पर भर्तियां चल रही हैं, ऐसे में जो लोग परीक्षाओं में गड़बड़ी कर सकते हैं उन पर पुलिस की टीम पहले से ही नजर बनाए हुई थी। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर से दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्यवाई की तैयारी कर रही है।

आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन होगा- पुलिस

एसपी रामपुर विद्या सागर मिश्रा ने पकड़े गए सॉल्वर गलत नाम और पते के साथ परीक्षा में शामिल हुए थे, दोनों आरोपी जनपद फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, सॉल्वर गैंग का सदस्य ब्रजमोहन अभ्यार्थी सुधांशु की जगह नाम और पहचान बदलकर सीआरपीएफ सेंटर में पेपर देने पहुंचा था।

पेपर लीक को लेकर छात्रों में आक्रोश

पहले नीट यूजी और फिर नेट परीक्षा के लीक होने से देशभर में छात्रों में गुस्सा है। छात्र लगातार प्रशासन से पेपर लीक पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की भी मांग कर रहे हैं। ऐसे में CRPF ग्रुप सेंटर पर परीक्षा के दौरान दो सॉल्वरों को रंगे हाथ पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।

अब पुलिस की जिम्मेदारी है कि पूरे गैंग का पता लगाकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले इस सॉल्वर गैंग को पूरी तरह नेस्तनाबूत कर सिस्टम पर छात्रों के भरोसे को पुन:कायम करे।
0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments