- परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा विदेशों में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते प्रवासी पंजाबियों को ‘बुकिंग और डिसपैच’ सेवाएं पंजाब में खोलने की अपील
- कुलथम के नज़दीक कैनेडा में चलती हरमन ट्रांसपोर्ट के ‘बैक ऑफिस’ की शुरुआत
चंडीगढ़, 22 फरवरी (The News Air) पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने विदेशों में परिवहन का कारोबार करते प्रवासी पंजाबियों को ‘बुकिंग और डिसपैच’ सेवाएं पंजाब में खोलने की अपील की है।
आज यहाँ कुलथम (बंगा) के नज़दीक, कैनेडा आधारित हरमन ट्रांसपोर्ट की इन सेवाओं से सम्बन्धित ‘बैक ऑफिस’ की शुरुआत करते हुये उन्होंने कहा कि यह सेवाएं पंजाब की धरती से मुहैया करवाने से नौजवानों को बड़ी संख्या में रोज़गार मिलेगा। उन्होंने हरमन ट्रांसपोर्ट द्वारा अपने इस दफ़्तर के माध्यम से 100 के करीब स्थानीय नौजवानों के लिए रोज़गार के मौके पैदा करने की सराहना करते हुये ट्रांसपोर्ट और ट्रकिंग के कारोबार से जुड़े बाकी प्रवासी पंजाबियों को भी पंजाब के नौजवानों के इस ढंग से रोज़गार के लिए प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि हरमन ट्रांसपोर्ट का कैनेडा में बहुत बड़ा फ़्लीट है, जिससे स्थानीय नौजवानों को इस दफ़्तर में होने वाली ‘बुकिंग और डिसपैच’ कामों से लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हरमन ट्रांसपोर्ट द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अपनी धरती से प्रवासी पंजाबियों को रोज़गार के साधन मुहैया करवाने की अपील के अंतर्गत इलाके के नौजवानों के लिए रोज़गार के नये साधन पैदा करना सराहनीय प्रयास है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब की धरती से अपने विदेशी कारोबार चलाने वाले प्रवासी पंजाबियों को हर तरह का सहयोग देगी और उनको किसी भी तरह की मुश्किल नहीं आने देगी।
उन्होंने इस समागम में मौजूद यू.एस.ए. और यू.के. के ट्रांसपोर्टरों को भी अपने कारोबार से सम्बन्धित ‘बुकिंग और डिसपैच’ सेवा पंजाब में से ही शुरू करने के लिए प्रेरित किया।
परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि आज जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के अथक प्रयत्न कर रहे हैं तो प्रवासी पंजाबी भाइयों को भी इन यत्नों में बराबर का योगदान डालना चाहिए।
इस मौके पर विधायक शीतल अंगूराल, आप के प्रांतीय प्रवक्ता एडवोकेट परमवीर सिंह और सतनाम सिंह जलवाहा भी मौजूद थे।