Patna Civil Court Bomb Threat की खबर से बिहार में हड़कंप मच गया है। गुरुवार को पटना सिविल कोर्ट, गया सिविल कोर्ट और किशनगंज सिविल कोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद तीनों न्यायालय परिसरों को खाली करा दिया गया।
बिहार में गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब अलग-अलग सिविल कोर्ट को बम धमाके की चेतावनी मिली। सबसे पहले Patna Civil Court को धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके तुरंत बाद न्यायालय परिसर को खाली कराया गया और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।
कुछ ही देर बाद Gaya Civil Court और Kishanganj Civil Court को भी इसी तरह के ईमेल मिलने की सूचना सामने आई।

गया सिविल कोर्ट में सबसे पहले मचा हड़कंप
गया सिविल कोर्ट में बम होने की सूचना जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सरकारी ईमेल आईडी पर आई। सूचना मिलते ही पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया और अदालत को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल बम होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से हर एहतियात बरती जा रही है।
ईमेल में प्रतिबंधित संगठन का जिक्र
गया सिविल कोर्ट को भेजे गए ईमेल में श्रीलंका के प्रतिबंधित संगठन LTTE का भी जिक्र किया गया है। इस जानकारी की पुष्टि गया के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने की है।
Anand Kumar ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सरकारी मेल पर बम की धमकी मिली है और मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।

पटना सिविल कोर्ट में जज और वकील सुरक्षित स्थान पर
पटना सिविल कोर्ट को धमकी मिलने के बाद आनन-फानन में कोर्ट परिसर खाली कराया गया। सभी जज, वकील और कोर्ट स्टाफ को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
पूरे परिसर में डॉग स्क्वाड की मदद से चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था को कई गुना बढ़ा दिया गया है।
किशनगंज सिविल कोर्ट भी अलर्ट
किशनगंज सिविल कोर्ट को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यहां भी पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड तैनात कर दिए गए हैं।
तीनों जिलों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।
अब तक क्या मिला जांच में
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अब तक किसी भी कोर्ट परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। हालांकि, धमकी को गंभीर मानते हुए साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है।
जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि धमकी देने वाला कौन है और इसके पीछे क्या मकसद है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
एक ही दिन में बिहार के तीन बड़े सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से न्यायालय परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटनाक्रम ने पूरे राज्य में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।
जानें पूरा मामला
पटना, गया और किशनगंज सिविल कोर्ट को ईमेल के जरिए बम धमाके की चेतावनी मिली। सूचना मिलते ही तीनों कोर्ट परिसरों को खाली कराया गया, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड को तैनात किया गया और साइबर सेल से जांच शुरू कर दी गई। फिलहाल किसी भी कोर्ट से विस्फोटक मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
मुख्य बातें (Key Points)
- बिहार के तीन सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
- पटना, गया और किशनगंज कोर्ट परिसर खाली
- बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड तैनात
- धमकी देने वाले की तलाश में साइबर सेल सक्रिय








