नई दिल्ली,10 अक्टूबर (The News Air): भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 9 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। रतन टाटा के निदन की खबर आने के बाद से देशभर में शोक की लहर है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी दिग्गज उद्योपति के निधन के बाद से शोक छाया हुआ है।
बॉलीवुड सेलेब्स नम आंखों के साथ रतन टाटा को याद कर रहे हैं। सभी रतन टाटा को भारत का असली हीरो बता रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स ने सोशल मीडिया शोक व्यक्त किया है।
Contributions to our nation, ranging from industry, philanthropy, elegance, humanity and his angel like devotion to animals; Ratan Tata will remain, even in the afterlife as one of the finest citizens of modern India.
Rest in eternal peace Ratansha
— Boman Irani (@bomanirani) October 9, 2024
बोमन ईरानी ने लिखा, उद्योग से लेकर, परोपकार, शान-शौकत, मानवता और जानवरों के लिए उनका प्रेम। उन्होंने देश में बड़ा योगदान दिया है। उनके जाने के बाद भी वह सबके लिए इंडिया के हमेशा सर्वश्रेष्ठ नागरिक रहेंगे। वह हमेशा हमारी यादों में रहेंगे। रत्नशा भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।
The world mourns the loss of a visionary. Ratan Tata’s legacy will forever inspire generations. His contributions to India and beyond are immeasurable. We are deeply grateful. Rest in peace, Sir.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 9, 2024
अजय देवगन ने लिखा, विजिनरी के निधन पर दुनिया में शोक है। रतन टाटा की लीगेसी जनरेशंस को हमेशा इंस्पायर करेगी। भारत में उनका योगदान कल्पना से परे हैं। सर की आत्मा को शांति मिले।
Ratan Tata Ji was a personal hero of mine, someone I’ve tried to emulate throughout my life. A national treasure whose contributions in nation-building shall forever be etched in the story of modern India.
His true richness lay not in material wealth but in his ethics,… pic.twitter.com/wv4rbkH2i1
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) October 9, 2024
कमल हासन ने लिखा, रतन टाटा जी मेरे हीरो थे। मैंने पूरी जिंदगी उनकी नकल करने की कोशिश की है। उनकी असली समृद्धि उनके द्वारा कमाए गए पैसे में नहीं, बल्कि उनकी नैतिकता, ईमानदारी, विनम्रता और देशभक्ति में निहित थी।
Through your kindness, you touched the lives of millions.
Your legacy of leadership and generosity will continue to inspire generations.
Thank you for your unmatched passion and dedication for everything you did for our country. You have been an inspiration to us all and will… pic.twitter.com/1JfSzHXqhG
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 9, 2024
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, अपनी दयालुता से आपने लाखों लोगों के जीवन को छुआ। आपके नेतृत्व और उदारता की विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। आपने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया उसके प्रति आपके जुनून और समर्पण के लिए धन्यवाद। आप हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं और आपकी बहुत याद आएगी सर।
India has lost a true visionary today. He was a beacon of integrity and compassion whose contributions went beyond business, impacting countless lives. May his soul find peace. pic.twitter.com/myVODb9MtI
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) October 9, 2024
असा माणूस पुन्हा होणे नाही. Deeply saddened to know that Shri #RatanTata ji is no more. Condolences to the family and loved ones. Rest In Glory Sir. pic.twitter.com/ldThYxUwJz
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 9, 2024