Bloody Daddy Teaser: शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म के टीजर को 7 घंटों में 30 लाख बार देखा गया

0
Bloody Daddy Teaser
Bloody Daddy Teaser Out: शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ (Farzi) को लोगों ने खूब प्यार दिया और अब, अभिनेता बहुत जल्द एक नई फिल्म केस साथ बड़े पर्दे पर एक्शन करते दिखाई देंगे। ये तो फिल्म जगत से जुड़े सभी लोगों को पता ही होगा कि उनकी फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) आने वाली है, लेकिन अभी तक फिल्म से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। अब, ब्लडी डैडी का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे खुद शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर Bloody Daddy का टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इंटेंस लुक में एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। एक्शन आपको हॉलीवुड फिल्म जॉन विक (John Wick) की याद दिलाएगा। टीजर शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा, “फिल्मों में एक ब्लडी गुड टाइम के लिए तैयार रहें। BloodyDaddy 9 जून, 2023 Jiocinema पर।”

फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। टीजर की शुरुआत में शाहिद होटल के अंदर बदमाशों को चाकू मारते नजर आ रहे हैं। टीजर में संजय कपूर और अभिनेत्री डायना पैंटी की झलक भी देखने को मिल रही है। फिल्म इस साल 9 जून को Jio Chinema में रिलीज हो रही है।

इंस्टाग्राम में करीब 7 घंटों में शाहिद के इस टीजर को 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 5 लाख यूजर्स इसे लाइक कर चुके थे।

ब्लडी डैडी 2011 की फ्रांसीसी फिल्म Nuit Blanche – या स्लीपलेस नाइट का एक भारतीय रूपांतरण है, जहां एक पुलिस जासूस एक ड्रग डीलर के साथ गलत राह पर उतर जाता है, जिससे उसके बेटे को बंधक बना लिया जाता है।

पोस्ट पर आए कमेंट बताते हैं कि टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कई यूजर्स ने ‘देसी जॉन विक’, ‘इंडिया का जॉन विक’ या ‘जॉन विक 5’ जैसे कमेंट लिखे हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments