Blinkit News: ब्लिंकिट की इंटरनेशनल सर्विस, विदेशों से राखी-गिफ्ट 10 मिनट में पहुंचाएं अपनों के पास

0

Zomato arm Blinkit News: ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली ब्लिंकिट (पूर्व नाम Grofers) ने रक्षाबंधन के लिए खास योजना तैयार की है। ब्लिंकिट के सीईओ और को-फाउंडर अलबिंदर ढिंडसा ने ऐलान किया है कि ब्लिंकिट के जरिए देश के बाहर से भी राखी और गिफ्ट भेज सकेंगे। उन्होंने इसका ऐलान X (पूर्व नाम Twitter) पर किया है। ब्लिंकिट के सीईओ का कहना है कि इसके प्लेटफॉर्म पर इंटरनेशनल ऑर्डर्स का फीचर एक्टिवेट कर दिया गया है। इससे यहां विदेशों से भी राखी और गिफ्ट भेजे जा सकेंगे। रक्षाबंधन का त्योहार इस बार सोमवार 19 अगस्त को है।

भारत में अगर आप ब्लिंकिट के जरिए कुछ ऑर्डर करते हैं तो वह 10 मिनट के भीतर ही आपके दरवाजे पर पहुंच जाएगा। अब विदेशों से भी 10 मिनट में ही यहां अपने परिजनों के पास उपहार 10 मिनट के भीतर भेज सकते हैं। ब्लिंकिट के ऐलान के मुताबिक अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और जापान से जो भी ऑर्डर प्लेस किए जाएंगे, उसकी डिलीवरी 10 मिनट के भीतर हो जाएगी। यह सर्विस सिर्फ 19 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा।

11 साल पहले लॉन्च हुई थी कंपनी

ब्लिंकिट को अलबिंदर ढिंडसा ने दिसंबर 2013 में शुरू किया था और तब से यह लगातार आगे बढ़ रही है। अलबिंदर ढिंडसा और सौरभ कुमार ने इसे ग्रोफर्स के रूप में शुरू किया था। इसकी शुरुआत दिल्ली एनसीआर से हुई थी। जुलाई 2021 में कंपनी ने गुरुग्राम में 7 हजार से अधिक ग्रॉसरी की डिलीवरी 15 मिनट में शुरू करना शुरू किया। एक महीने बाद अगस्त 2021 में कंपनी ने देश के 12 शहरों में 10 मिनट में डिलीवरी करने का काम शुरू किया। 13 दिसंबर 2021 को ग्रोफर्स का नाम बदलकर ब्लिंकिट कर दिया गया। अगस्त 2022 में जोमैटो ने इसे खरीद लिया। जोमैटो ने इसे 56.8 करोड़ डॉलर में खरीदा था।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments