पति को रोज कॉफी में मिलाकर पिलाने लगी ब्लीच, कैमरे में कैद हुई सच्चाई, जानें क्यों बनाया प्लान

0
पति को रोज कॉफी में मिलाकर पिलाने लगी ब्लीच, कैमरे में कैद हुई सच्चाई, जानें क्यों बनाया प्लान

US Wife Coffee Crime: अमेरिकी (America) राज्य एरिजोना (Arizona) में एक 34 वर्षीय महिला पर अपने पति की कॉफी में ब्लीच मिलाकर उसे मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक महिला पर कई महीनों तक रोजाना अपने पति की कॉफी में जानलेवा ब्लीच मिलाया करती थी.

टक्सन की मेलोडी फेलिकानो जॉनसन को ग्रैंड जूरी ने फर्स्ट-डिग्री के तहत मर्डर करने की कोशिश और खाने या पीने के समान में जहर मिलाने का दोषी ठहराया है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब पति ने पुलिस को सबूत के तौर पर वीडियो भेजा. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा था कि पत्नी कॉफी पॉट में ब्लीच डाल रही थी.

कॉफी में खराब स्वाद का अनुभव

CNN सहयोगी KVOA को प्राप्त अदालती दस्तावेजों के अनुसार रॉबी जॉनसन नाम के व्यक्ति को मार्च में अपनी कॉफी में खराब स्वाद का अनुभव होना शुरू हुआ, जब वो अपनी वाइफ मेलोडी फेलिकानो के साथ जर्मनी में तैनात थे. अमेरिकी एयर फोर्स में काम करने वाले रॉबी जॉनसन ने पूल टेस्ट स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करके अपने कॉफी पॉट में असामान्य रूप से उच्च क्लोरीन स्तर देखा.

रॉबी जॉनसन ने सच्चाई का पता लगाने के लिए घर के एक कोने में खुफिया कैमरा लगाया. इसके बाद उसने देखा कि उसकी पत्नी कॉफी मेकर में एक अजीब सा पाउडर डाल रही है. हालांकि, इसके बावजूद  उन्होंने अमेरिका में डेविस मोन्थन एयर फोर्स बेस पर लौटने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. शख्स ने सबसे पहले सबूत इकट्ठा करने तक कॉफी पीना जारी रखा.

इंश्योरेंस का पैसा हड़पना चाहती थी

अमेरिका लौटने पर रॉबी जॉनसन ने कई दिनों तक कई खुफिया कैमरों का इस्तेमाल करते हुए मेलोडी के ब्लीच डालने और फिर इसे कॉफी मेकर में डालने के फुटेज को कैप्चर किया. जांचकर्ताओं का मानना है कि पति के मरने बाद उसके इंश्योरेंस का पैसा हड़पना चाहती थी.

इसके लिए वो ये सारा प्लान कर रही थी. बीते शुक्रवार (4 अगस्त) को सुनवाई के दौरान मेलोडी जॉनसन ने खुद को निर्दोष बताया. इस बीच, उसे 6 सितंबर को अगली अदालत में पेश होने तक पीमा काउंटी जेल में रखा जा रहा है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments