नई दिल्ली, 17 जनवरी (The News Air) आम आदमी पार्टी ने भाजपा के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह भाजपा का संकल्प पत्र नहीं है, बल्कि “केजरीवाल पत्र” है कि दिल्ली में केजरीवाल की सभी योजनाओं को जारी रखेंगे। भाजपा का दिल्ली की जनता से कहना है कि केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए भाजपा को वोट दो। केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही ज्यादा अच्छे करेगा, तो फिर कोई भाजपा को वोट क्यो दे? इन्होंने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था पर एक शब्द नहीं लिखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरेआम खुले में स्वीकार किया कि दिल्ली में केजरीवाल की ढेरों कल्याणकारी योजनाएं चल रहीं हैं, जिसका लाभ भाजपा वालों के परिवारों को भी मिल रहा है। हमें राजनीति करनी नहीं आती है, काम करना आता है और काम ऐसा करते हैं कि हमारे विरोधी भी उसकी तारीफ करते हैं।
मोदी जी ने बार-बार कहा है कि केजरीवाल फ्री रेवड़ियां बांटकर गलत कर रहा है, तो क्या भाजपा ने प्रधानमंत्री से इन रेवड़ियों की मंजूरी ली है?- केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा के संकल्प पत्र में कई सारी रेवड़ियों का एलान किया गया है। जेपी नड्डा से हमारा सवाल है कि क्या इन रेवड़ियों को बांटने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंजूरी ले ली है? क्या इस पर प्रधानमंत्री की सहमति है? क्योंकि प्रधानमंत्री पूरे देश में घूम-घूमकर अपने भाषणों में 100 बार कह चुके हैं कि फ्री की रेवड़ी सही नहीं है। उन्होंने एक दो बार नहीं, बल्कि 100 बार बोला है कि अरविंद केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है, यह देश के लिए सही नहीं है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एलान किया है कि वह भी अरविंद केजरीवाल की तरह फ्री की रेवड़ी देंगे।
प्रधानमंत्री देश के सामने आकर कहें कि रेवड़ियां बांटकर केजरीवाल सही कर रहा था- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री दिल्ली की जनता के सामने आकर विशेष रूप से एलान करें कि उनकी इस संकल्प पत्र पर सहमति है। साथ ही, प्रधानमंत्री यह भी कहें कि उन्होंने पहले जो फ्री की रेवड़ी को लेकर कहा, वह गलत था। अभी तक मोदी जी ने बार-बार कहा है कि फ्री की रेवड़ी सही नहीं है। इसलिए अब मोदी जी देश के सामने आकर कहें कि उन्होंने पहले गलत कहा था और अरविंद केजरीवाल सही था। मोदी जी कहें कि फ्री रेवड़ी नुकसान नहीं है, बल्कि भगवान का प्रसाद है। मोदी जी सामने आकर कि कहें कि वह गलत थे, अरविंद केजरीवाल सही था और यह फ्री की रेवड़ी देश के लिए अच्छी है, यह फ्री की रेवड़ी होनी चाहिए।
जो लोग मोहल्ला क्लीनिक के पक्ष में हैं, वो ‘‘आप’’ को वोट दें- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजकल रेडियो पर मोदी जी के काफी विज्ञापन चल रहे हैं। अभी जेपी नड्डा ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल की सभी योजनाएं लागू रखी जाएंगी। मोदी जी विशेष रूप से कहें कि अगर अरविंद केजरीवाल फ्री बिजली दे रहा है, वह भी फ्री बिजली जारी रखेंगे। अरविंद केजरीवाल फ्री पानी दे रहा है, वह भी फ्री पानी जारी रखेंगे। जेपी नड्डा ने अपने संकल्प पत्र में एलान कर दिया है कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे। मुझे इसका बेहद दुख है। आज हम पूरी दिल्ली में जाकर लोगों से पूछेंगे कि उन्हें मोहल्ला क्लीनिक चाहिए या नहीं। जो लोग मोहल्ला क्लीनिक के पक्ष में हैं, वह आम आदमी पार्टी को अपना वोट दें। जो चाहते हैं कि मोहल्ला क्लीनिक तोड़ दिए जाएं, वह भाजपा को वोट दें।
जब भाजपा को केजरीवाल के ही काम करने हैं तो दिल्लीवाले इनको क्यों लाएं?- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी रेडियो पर आकर कहें कि अरविंद केजरीवाल जो फ्री बस की यात्रा देता है वह सही है और वह भी इसे जारी रखेंगे। जब इनको केजरीवाल का ही सारा काम करना है तो फिर केजरीवाल का काम करने के लिए भाजपा को क्यों लाया जाए? केजरीवाल का काम तो केजरीवाल ही ज्यादा सही करेगा। अरविंद केजरीवाल को ही यह काम करने आते हैं। इनसे जनता यही पूछ रही है कि अगर आपको केजरीवाल के ही काम करने हैं तो उन कामों के लिए अरविंद केजरीवाल ही ठीक हैं, आपको क्यों वोट दें?
भाजपा का संकल्प पत्र कहता है कि केजरीवाल बहुत अच्छा काम कर रहा है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर इनका एक लाइन में संकल्प पत्र बनाया जाए तो वह यह है कि जो काम अरविंद केजरीवाल कर रहा है, वह बहुत अच्छा है, भाजपा केजरीवाल के कामों की सराहना करती है और अगर दिल्ली की जनता ने मौका दिया तो केजरीवाल के काम जारी रखेंगे। यह उनका संकल्प पत्र है। उसके लिए जनता इनसे कह रही है कि आपके पास दिल्ली का क्या विजन और प्लानिंग है? आप क्या नया करोगे? इन लोगों के पास कोई प्लानिंग नहीं है। ये हमारे मैनिफेस्टो और चुनावी गारंटी के ऊपर चुनाव लड़ रहे हैं। मैंने अपनी जिंदगी में आज तक इससे ज्यादा खोखले विजन वाली पार्टी नहीं देखी। इनके पास दिल्ली के लिए कोई सोच, कोई विजन और कोई नीयत ही नहीं है।
भाजपा ने 5 लाख झुग्गीवालों को मकान देने और कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री कराने का वादा पूरा नहीं किया- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनको जनता ने कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी हुई है। इनके पूरे संकल्प पत्र में एक लाइन नहीं लिखी हुई है कि कानून-व्यवस्था दिल्ली में कैसे ठीक करेंगे। दिल्ली के अंदर खुलेआम गैंगवार हो रही है। खुलेआम गोलियां चल रही हैं। संकल्प पत्र में एक ही लाइन लिख देते कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था कैसे ठीक करेंगे। इनका पूरा का पूरा संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है। दिल्ली की जनता भाजपा से यह पूछना चाहती है कि इन्होंने 2020 में कहा था कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे। इन्होंने कहा था कि 2022 तक 5 लाख झुग्गी वालों को 5 लाख मकान बनाकर देंगे। ये आज वही वादा फिर लेकर आ गए कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे। इन्होंने 10 साल में 4500 मकान बनाए हैं। इस गति से सारे मकान बनाने में एक हजार साल लगेंगे। इन्होंने पिछली बार वादा किया था कि कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री कराएंगे। 40 लाख लोगों की रजिस्ट्री होनी है। इन्होंने पांच साल में 25 हजार लोगों की रजिस्ट्री कराई है। इस हिसाब से पता नहीं कितने साल लगेंगे। इन्होंने यह वादा भी पूरा नहीं किया।
भाजपा बताए, पिछले 10 साल में उसने पूर्वांचली समाज के लिए क्या काम किया?- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने राजस्थान और बाकी जगहों के चुनाव में वादा किया था कि 500-500 रुपए का सिलेंडर देंगे, लेकिन कहीं नहीं दिया। इन्होंने वादा किया था कि 15 लाख रुपए देंगे लेकिन किसी को नहीं दिए। इन्होंने वादा किया था कि 2 करोड़ नौकरियां देंगे लेकिन किसी को नहीं दी। उन्होंने कहा कि जनता के इनसे दो-तीन सवाल है कि 10 साल में इन्होंने क्या काम किया? 10 साल में पूर्वांचली समाज के लिए क्या काम किया? 10 साल में कानून-व्यवस्था के लिए काम क्यों नहीं किया? इनका पूरा संकल्प पत्र खोखला है और झूठ का पुलिंदा है। इनका संकल्प पत्र एक ही लाइन है कि जो काम केजरीवाल कर रहा है हम भी उनसे सीखकर यही काम करेंगे। अगर ये केजरीवाल से सीखकर काम करेंगे तो केजरीवाल कोई बुरा थोड़ी है।
भाजपा को भी पता है कि इनकी सरकार नहीं आ रही है- केजरीवाल
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पहली कैबिनेट में ही महिलाओं को 2100 रुपए सम्मान राशि देने की योजना को पास कर देंगे। भाजपा को भी पता है कि इनकी सरकार नहीं बन रही है। इनको अपना विजन थोड़ा बड़ा रखना चाहिए था। 2500 रुपए की जगह 5 हजार या 10 हजार रुपए दे देते। एलान ही तो करना था, कुछ भी ऐलान कर देते। इसमें भी इनकी इतनी संकीर्ण मानसिकता है कि ये 2500 हजार रुपए से ऊपर नहीं गए, जब एलान ही करना है और देना नहीं है। इन्हें पता है कि इनकी सरकार नहीं बन रही है। आयुष्मान भारत योजना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने आयुष्मान भारत योजना पर रोक लगा दी है।