BJP State Presidents Announcement: भारतीय जनता पार्टी (BJP) में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया जोरों पर है। पार्टी अगले दो दिनों में 9 राज्यों में अपने नए प्रदेश अध्यक्षों (State Presidents) की घोषणा करने जा रही है। सोमवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), तेलंगाना (Telangana) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए गए। इन सभी राज्यों में केवल एक-एक नामांकन हुआ है, इसलिए यहां चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और अध्यक्षों की घोषणा आज कर दी जाएगी।
मंगलवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), पश्चिम बंगाल (West Bengal), दमन दीव (Daman Diu) और लद्दाख (Ladakh) में प्रदेश अध्यक्षों के लिए नामांकन की प्रक्रिया होगी और बुधवार तक इन राज्यों में भी नए अध्यक्षों के नाम घोषित हो जाएंगे।
भाजपा के संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) का चुनाव तभी किया जा सकता है जब पार्टी की 50% से अधिक राज्य इकाइयों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हो चुके हों। भाजपा की कुल 37 मान्यता प्राप्त राज्य इकाइयां हैं, जिनमें से अब तक 14 राज्यों में अध्यक्ष चुने जा चुके हैं और मंगलवार तक यह आंकड़ा 33 तक पहुंचने की उम्मीद है। इसी के साथ जुलाई में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है।
सोमवार को नामांकन करने वाले प्रमुख नेता:
उत्तराखंड में मौजूदा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt), हिमाचल में राजीव बिंदल (Rajeev Bindal), महाराष्ट्र में रवींद्र चव्हाण (Ravindra Chavan), आंध्र प्रदेश में पीवीएन माधव (PVN Madhav) और तेलंगाना में रामचंद्र राव (Ramachandra Rao) ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं, सोमवार को ही पुडुचेरी (Puducherry) में वीपी रामलिंगम (VP Ramalingam) को नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया और मिजोरम (Mizoram) में भाजपा में हाल ही में शामिल हुए पूर्व मंत्री के. बैचुआ (K. Beichhua) को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल समाप्त
भाजपा के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त हो चुका है। वे फिलहाल एक्सटेंशन पर हैं और केंद्र सरकार में मंत्री पद भी संभाल रहे हैं। इस वजह से पार्टी जल्द ही नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा करना चाहती है।
जेपी नड्डा को वर्ष 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था और जनवरी 2020 में वे पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। अब पार्टी की रणनीति है कि जल्द से जल्द नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी कर राष्ट्रीय नेतृत्व की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाए।