Jalandhar Murder Case: पंजाब के जालंधर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार की रात शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शीतल अंगुराल के भतीजे की सरेआम हत्या कर दी गई। एक मामूली झगड़े ने इतना भयानक रूप ले लिया कि आरोपी ने किशोर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया।
खूनी खेल: 10 बजे आई वो मनहूस खबर
घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। बीजेपी नेता शीतल अंगुराल को फोन पर सूचना मिली कि उनके भतीजे विकास पर जानलेवा हमला हुआ है। खबर मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचे, तो वहां का मंजर खौफनाक था। विकास खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा था। आनन-फानन में उसे कपूरथला चौक स्थित जोशी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान विकास ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशें भी उसे बचा नहीं सकीं।
सड़क पर तड़पता छोड़ भागा आरोपी
जानकारी के मुताबिक, विकास का झगड़ा ‘कालू’ नाम के एक शख्स से हुआ था। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि कालू ने आव देखा न ताव और विकास पर धारदार हथियार से एक के बाद एक कई वार कर दिए। हैवानियत की हद यह थी कि आरोपी उसे गंभीर हालत में सड़क पर ही तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गया। विकास महज 16-17 साल का था और दो साल पहले ही पढ़ाई छोड़कर अपने परिवार के साथ काम में हाथ बंटा रहा था।
‘नशे ने बुझा दिया मेरे घर का चिराग’
भतीजे की मौत से टूट चुके बीजेपी नेता शीतल अंगुराल का दर्द मीडिया के सामने छलक पड़ा। उन्होंने रोते हुए कहा, “मैं दिन-रात लोगों के लिए नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ता हूं, लेकिन आज उसी नशे ने मेरे घर का चिराग बुझा दिया।” अंगुराल ने प्रशासन और सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सिस्टम ढीला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कत्ल की असली वजह नशा है। नशा बेचने वाले और पीने वालों की वजह से आज उनके परिवार का बच्चा चला गया। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस से यही विनती करूंगा कि किसी और के घर का चिराग न बुझे।
क्या कह रही है पुलिस?
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डिवीजन नंबर 5 की पुलिस और सीआईए की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से हत्या की सूचना मिली थी। फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं और आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हत्या के स्पष्ट कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा, लेकिन परिवार का सीधा आरोप नशे के कारोबार पर है।
जानें पूरा मामला
मृतक विकास एक मेहनतकश परिवार से ताल्लुक रखता था। उसके परिवार के लोग स्पोर्ट्स का सामान बनाने और लेबर का काम करते हैं। शीतल अंगुराल ने बताया कि विकास परिवार में सबसे बड़ा था और वह उनके पुराने घर में ही रहता था। इस हत्याकांड के बाद से पूरे इलाके में तनाव और गम का माहौल है। अस्पताल में बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लग गया है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
जालंधर में बीजेपी नेता शीतल अंगुराल के 16 वर्षीय भतीजे विकास की हत्या।
-
आरोपी ‘कालू’ ने धारदार हथियार से हमला कर सड़क पर फेंका।
-
शीतल अंगुराल ने हत्या के पीछे नशे के कारोबार को मुख्य वजह बताया।
-
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कीं।






