चंडीगढ़, 02 अगस्त (The News Air): आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव एवं पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानबूझकर झूठे मामलों में फंसाकर जेल में बंद रखने की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने राजनीति में देश की दशा और दिशा बदल दी है। श्री अरविन्द केजरीवाल ने सबसे पहले दिल्ली में प्रंशनीय कार्य किये, जिसके फलस्वरूप दिल्ली की जनता ने उन्हें भारी बहुमत से सत्ता की कमान सौंपी और फिर पंजाब की जनता ने भी उनकी सोच को अपनाते हुए पंजाब में भारी बहुमत से जीत दिलाई ।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक व्यक्ति का नाम नहीं है, यह एक सोच है, जो देश की जनता की भलाई के लिए काम करने में विश्वास रखती है। इसे न तो दबाया जा सकता है और न ही रोका जा सकता है। यह देश हित सोच दिन-ब-दिन लोगों में फैल रही है और लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी लगातार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। इसके तहत बीजेपी के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने मनीष सिसौदिया और सतेंद्र जैन को पिछले कई महीनों से जेल में बंद कर रखा है। इसके बावजूद लोग आम आदमी पार्टी के पक्ष में खड़े हैं। इतना करने के बाद भी जब केंद्र की भाजपा सरकार का मन नहीं भरा तो श्री अरविंद केजरीवाल को झूठे केसों में फंसाकर जेल में बंद कर दिया गया।
बरसट ने कहा कि श्री अरविंद केजरीवाल 22 वर्षों से शूगर के मरीज हैं। इसके बावजूद जेल में न तो उन्हें ठीक से खाना उपलब्ध कराया जा रहा है, न ही दवा व इंसुलिन मुहैया करायी जा रही है। जेल में उनके स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि ऐसी स्थिति में मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ऐसा न करके उनकी जान जोखिम में डाल रही है। भाजपा इस प्रकार के संविधान विरोधी कार्य कर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा की धक्केशाही से डरने वाली नहीं है। बीजेपी वाले भूल जाते हैं कि हम एक आंदोलन से पैदा हुए हैं। वे हमें डरा नहीं सकते। वे हमें रोक नहीं सकते और न ही हमारी सोच को दबा सकते हैं, जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार को रोकने और लोगों की सेवा करना है।