पश्चिम बंगाल, 28 सितंबर,(The News Air): अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बनर्जी से कहा कि कृपया अपनी पीठ मत थपथपाइए। उन्होंने कहा कि भारत में पहले से ही पांच सेमीकंडक्टर इकाइयां स्वीकृत हैं, जिनमें से एक असम में है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य में सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित होने का श्रेय अपनी सरकार को देने पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार करते हुए कहा कि कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की बदौलत ही सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित हो रहा है।
भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख व पश्चिम बंगाल में पार्टी के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बनर्जी से कहा कि कृपया अपनी पीठ मत थपथपाइए। उन्होंने कहा कि भारत में पहले से ही पांच सेमीकंडक्टर इकाइयां स्वीकृत हैं, जिनमें से एक असम में है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के कारण कोलकाता में अब सेमीकंडक्टर संयंत्र की पहुंच है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर में पहला सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने में असम की सफलता एक परिवर्तनकारी मील का पत्थर है… जबकि पश्चिम बंगाल को अभी भी इस क्षेत्र में प्रभावी रूप से निवेश आकर्षित करना है। ऐसा तब तक नहीं होगा जब तक आप इस्तीफा नहीं दे देतीं या सरकार से बाहर नहीं हो जातीं।’’ इससे पूर्व बनर्जी ने कहा था कि कोलकाता भारत में सेमीकंडक्टर क्रांति का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।