चंडीगढ़ (The News Air) साल 2024 के चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने संघीय ढांचे को लगातार मजबूत करने में जुटी है। यही कारण है कि भाजपा स्वयं को पंजाब में ग्राउंड लेवल से शीर्ष तक सशक्त करने पर फोकस किए हुए है। भाजपा की राष्ट्रीय टीम में पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत अन्यों को शामिल करने के बाद अब भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) में नए चेहरों को मौका दिया गया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) में 24 संगठनात्मक जिलों में नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। BJYM के प्रदेश प्रभारी कंवरवीर सिंह टोहड़ा ने पंजाब प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा समेत अन्यों की स्वीकृति के बाद बीते कल नए पदाधकारियों की सूची जारी की। इसमें अधिकांश पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को ही मौका दिया गया है। हालांकि साल 1997 में मुकेरियां से कैबिनेट मंत्री के बेटे अभास शकिर को भी होशियारपुर रूरल से जनरल सेक्रेट्री नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कभी AAP पार्टी के लिए सक्रिय रहे कार्यकर्ता जतिन सूद को फतेहगढ़ साहिब से कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा सभी भाजपा से पुराने समय से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हैं।
इन्हें चेहरों को बनाया गया पदाधकारी
गुरमनदीप सिंह टिवाना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सरहिंद), अभिषेक धवन, वाइस प्रेसिडेंट (फिरोजपुर), प्रतीक कपूर वाइस प्रेसिडेंट (अमृतसर अर्बन), सुखबीर सिंह वाइस प्रेसिडेंट (रोपड़), हर्शिल गर्ग वाइस प्रेसिडेंट (बरनाला), अमृतपाल सिंह दल्ली वाइस प्रेसिडेंट (जालंधर), गौतम अरोड़ा वाइस प्रेसिडेंट (अमृतसर अर्बन), प्रिया शर्मा वाइस प्रेसडेंट (लुधियाना), अभास शकीर जनरल सेक्रेट्री (होशियारपुर रूरल), अरमान बराड़ जनरल सेक्रेटरी (श्री मुक्तसर साहिब), नितिन गिद्दड़बाहा जनरल सेक्रेटरी (गिद्दड़बाहा), अनुज खोसला सेक्रेटरी (पटियाला अर्बन), तरुण जोशी सेक्रेटरी (तरन तारन) आशु अम्बा सेक्रेटरी (अमृतसर रूरल), भरत महाजन सेक्रेट्री (कपूरथला), गौरव कक्कड़ सेक्रेटरी (फरीदकोट) , निहारिका कमल सेक्रेटरी (मोहाली), हर्ष बारी सेक्रेट्री (लुधियाना), जय कंवर सिंह संधू, सेक्रेटरी (तरन तारन), प्रशांत गंभीर प्रेस सेक्रेट्री (जालंधर), जतिन सूद ट्रेजरार (फतेहगढ़ साहिब), रमनदीप बजाज को-ट्रेजरार (फिरोजपुर), नीरज शर्मा ऑफिस सेक्रेटरी (पटियाला) और अंकित सैनी को ऑफिस सेक्रेटरी (लुधियाना) नियुक्त किया गया है।